पूर्व विधायक बीएल सैनी ने बाढग्रस्त गांवों का दौरा कर किसानों का दर्द बांटा

यमुनानगर। कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक रादौर बीएल सैन्‍ी ने यमुना में आई बाढ़ से हुये नुकसान को देखने और किसानों का दर्द बांटने के लिये कई गांवों का दौरा किया वे अपने साथियों सहित कलानोर, दौलतपुर, संधाला, संधाली, लालछप्पर, जठलाना व गुमथला में गए। संधाली गाँव के नीटू कंबोज ने बताया कि बाढ से हुए नुकसान का असली पता पानी उतरने के बाद ही चलता है।बाढ के पानी से जीरी व गन्ने की फसल को काफी नुकसान हुआ है जानवरो के लिए जो चारा था उसमें रेत भर गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार को चाहिये कि जीरी के रेट में और इजाफा करे तथा गन्ने  की रुकी हुई पेमेंट किसानों को जल्दी की जाए।उनके साथ कांग्रेस के युवा जिला महासचिव मुस्तफा के अलावा सचिन संधाली,रमेश राणा, जसविंदर लालछप्पर सहित अन्य कार्यकर्ता थे।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

\

Previous articleसढूरा में पौधारोपण कर शहीद उधमसिंह को दी श्रद़ांजलि
Next articleनगर पंचायत संघर्ष समिति व पंचायत सर्मथकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा सरकार को लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम करना चाहिए