यमुनानगर। हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के बैनर तले रोडवेज वर्कशाप के सामने चल रहे प्रदर्शन का सारा सामान टेंट दरिया वह सामियाना रात को पुलिस उखाड़कर ले गई इसका विरोध करने के लिए सुबह 10:30 बजे जब रोडवेज के कर्मचारी कर ही रहे थे तभी एस0 एच0 ओ0 नरेंद्र राणा की अध्यक्षता में सैकड़ों पुलिसकर्मी आए और वहां आसपास किसी को भी खड़ा नहीं होने दिया गया व आगे भी यहां खड़े होने में धरना प्रदर्शन करने से सख्त रूप से रोक दिया गया कर्मचारियों को इकट्ठा होने से मना कर देने के बाद सभी कर्मचारी भगत सिंह पार्क मॉडल टाउन में इकट्ठा हुए यहीं पर कर्मचारियों ने प्रशासन की तानाशाही के विरोध में नारेबाजी की वह प्रशासन की इस कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की यह जानकारी तालमेल कमेटी से रतन सिंह कलानौर महिपाल सोढे ने दी।
रविंद्र सिंह व नंदलाल ने बताया कि प्रशासन की तानाशाही कार्रवाई के विरोध में सभी कर्मचारी इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त कैंप आॅफिस पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे व बातचीत की। सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजपाल ने बताया कि शिक्षा बिजली नगर निगम आंगनवाड़ी विभाग व अन्य सभी विभागों ने रोडवेज आंदोलन को समर्थन करते हुए जिला प्रशासन की तानाशाही कार्रवाई की निंदा की व बताया कि सरकार की तानाशाही व दमन के आगे कर्मचारियों की एकता बढ़ती जा रही है। सरकार कर्मचारियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है सभी जरनैल सिंह सागवान धर्म चंद चौहान राकेश धनकड़ मनोज कुमार विनोद त्यागी सतीश राणा ज्योत सिंह रावत व अन्य नेताओं ने भिवानी वह भूना में किए गए लाठीचार्ज व दमन की कड़े शब्दों में निंदा की व मांग की कि सरकार 720 बसों के फैसले को रद्द करें व रोडवेज का निजीकरण बंद करें नहीं तो सरकार आने वाले समय में हरियाणा में भयंकर आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। मौके पर जगपाल सिंह प्रदीप सरीन जगजीत सिंह मीनाक्षी शरबती रेखा सैनी व अन्य सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।