सीनियर सिटीजन सोशल वैलफैयर एसोसिएशन ने करवाया भजन संध्या का आयोजन

शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैंटर के सभागार में मौजूद एसोसिएशन सदस्य
शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैंटर के सभागार में मौजूद एसोसिएशन सदस्य

2011 में थे सीनियर सिटीजन सोशल वैलफैयर एसोसिएशन के 11, आज है 75 सदस्य
यमुनानगर। शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैंटर के सभागार में सीनियर सिटीजन सोशल वैलफैयर एसोसिएशन के तत्वाधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बेअंत भाटिया ने भाग लिया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाज सेवक अशोक जलहोत्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसो. के प्रधान जीएस राय ने की तथा संचालन सचिव हरीश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व भजन गायक राज कुमार शर्मा, प्रो. आर. एन. बिन्द्रा ने सुन्दर भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। एसो. के. सीनियर वाईस प्रेसिडेन्ट आर. के. जैन ने दुनिया कैसा है तेरा दस्तूर कविता के माध्यम से लोगों के बदले व्यवहार का चित्रन किया और कहा कि गरीब की झोपड़ी पर लिखा होता है सुस्वागत व महलों पर लिखा होता है कुत्तों से सावधान। केवल खरबंदा ने संबोधित करते हुये कहा कि एसो. के द्वारा किये जाने वाली यह मासिक माटिंग हम सभी के जीवन में बहुत ही उपयोग है। जब हम इस प्रकार से एकत्र होते है तो सभी एक दूसरे विचारों और अनुभवों से सीख लेकर अपने जीवन को सुन्दर व सुगम बना सकते है। अपसी मेल-जोल व भाईचारे से हम अपनी समस्याओं को दूर कर सकते है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग घर ही नींव होते है, इसके लिये हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने परिवारों और बच्चों को आपस में जोड़ कर रखें। राय ने कहा कि जब 2011 में 11 सदस्यों के साथ इस एसो. की शुरुवात की गई थी तब नहीं सोचा था कि यह कारवां इस प्रकार बड़ा होता जायेगा। उन्होंने कहा कि अब एसो. के 75 सदस्य बन चुके है और इस प्रकार हमारा संगठन एक मजबूत संगठन बन रहा है। उन्होंने कुछ नये जुड़े सदस्यों का परिचय भी कराया। कोषाध्यक्ष रमेश गोयल ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आर. के. उप्पल, अमर दास, डा. यशपाल, नरेन्द्र वीर, डा. बलराज तलवाड़, जदतार सिंह, सतपाल मेहता, एन. सी. पुरी, अमृत लाल, अश्वनी सोनी, राज कुमार गौरी, जी. एस. निमर, भूषन अग्रवाल, सतीश कुमार सेठी, विनोद गुप्ता, अशोक कुमार कालड़ा, पी. एस. कोहली, एस. डी. सैयाल आदि सदस्यों उपस्थित रहे।

शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैंटर के सभागार में मौजूद एसोसिएशन पदाधिकारी
शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैंटर के सभागार में मौजूद एसोसिएशन पदाधिकारी

Previous articleपानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति बहत भयावह हो सकती है : कृष्ण ढुल
Next articleमैंगो मेले में क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र बुडिया ने लपके चार ईनाम