यमुनानगर (रादौर)। शहर की कई कालौनियों में पीने के पानी की सप्लाई न होने से स्थानीय लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन शिकायत मिलने के बावजूद पब्लिक हैल्थ विभाग की ओर से इस बारे कोई कार्रवाई न किए जाने से स्थानीय लोगों में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। शहर निवासी अनिल कुमार, मीतू सैनी, सुभाष, रोहित कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर की गीता कालौनी, अग्रसेन कालौनी, राधाकृष्ण कालौनी, गोगामाडी कलौनी, शिव कालौनी में पीने का पानी सप्लाई न होने से स्थानीय लोग बेहद परेशान है। पीने के पानी के लिए स्थानीय लोग इधर उधर धक्के खा रहे है। लेकिन पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारी कुं भकर्णी नींद सोए हुए है। जिन्हें स्थानीय लोगों की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पीने के पानी के लिए दूर दूर से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे है। इस बारे विभाग के जेई विनोद कुमार ने बताया कि थाने के पास लगे टयूबवैल नं 4 के खराब होने से शहर में कई महौल्लों में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। टयूबवैल को ठीक करवाया जा रहा है।