यमुनानगर। कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे पुलिस, डाक, स्वास्थ्य व बैंक कर्मियों के सम्मान में ब्रांच बुड़िया के संत निरंकारी सत्संग भवन शहजादपुर में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छछरौली बीडीपीओ जोगेश कुमार मुख्य अतिथि व बुड़िया थाना प्रभारी रवि खुंडिया वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में सभी कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर व उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
संत निरंकारी मिशन ब्रांच बुड़िया के मुख्य अश्वनी कुमार ने अभिनंदन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि जोगेश कुमार को मिशन का प्रतीक सफेद दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। वहीं, सेवादल संचालक बाल किशन ने वशिष्ठ अतिथि बुड़िया थाना प्रभारी रवि खुंडिया को सफेद दुपट्टा पहनाकर आभार जताया। चंडीगढ़ हाईकोर्ट के सहायक महाधिवक्ता सुरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथियों व सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया। कार्यक्रम में बुड़िया थाना से एसएचओ रवि के अलावा एसआई राय सिंह, एसआई रमेश, एचसी रमेश, एचसी रवि समेत अन्य स्टाफ सदस्यों, पंजाब नेशनल बैंक बुड़िया से वरिष्ठ प्रबंधक विनोद खुशवाह व अन्य स्टाफ सदस्यों, डाकखाना बुड़िया से पोस्टमास्टर धर्मपाल, सहायक नरेश, जीडीएस सुरेंद्र, पोस्टमैन जयकुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों, भोजन व खाद्य सामग्री वितरित करने में जुटी सेवा भारती व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर व फूल बरसाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि जोगेश कुमार ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग पुलिस, बैंक, सफाई कर्मचारियों, डाक विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी शामिल है। इन कोरोना योद्धाओं के योगदान व सेवाओं के कारण ही समाज शांति व सुरक्षा के वातावरण में सुख की सांस ले रहा है। संत निरंकारी मिशन का भी इसमें अहम योगदान है। सबसे बड़े योद्धा तो मिशन के सेवादार है, जो कठिन परिस्थितियों में भी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। मुखी अश्वनी कुमार ने कहा कि समाज ने हर प्राकृतिक आपदा से एकता के साथ मिलजुल कर लड़ाई लड़ी है व जीते हैं। कोरोना के विरुद्ध इस जंग में भी भारत जीतकर उगते सूर्य के समान विश्व को प्रकाशमान करेगा। मौके पर शिक्षक डा. सुर्जन, सहायक शिक्षक हरविंद्र कुमार, सुरेश पाल, रिटायर्ड डीएसपी फूलचंद, निरंजन सिंह, बनारसी दास, सोमप्रकाश, धर्मपाल, राजपाल, बिरमपाल, रमेश, फकीरचंद, गौरव ढिंगरा, गुलाब, रामेश्वर दास, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।