पलाका में 27 जुलाई को भगवान वाल्मीकि की मूर्ति स्थापित करने पर हुई चर्चा

रियाणा वाल्मीकि महासभा की गांव पलाका में आयोजित हुई बैठक में भाग लेने पहुंचे सदस्य। 
रियाणा वाल्मीकि महासभा की गांव पलाका में आयोजित हुई बैठक में भाग लेने पहुंचे सदस्य। 
रादौर, 18 जुलाई () हरियाणा वाल्मीकि महासभा की एक बैठक का आयोजन बुधवार को गांव पलाका में किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कर्मवीर पोटली ने की। बैठक में 27 जुलाई को भगवान वाल्मीकि मंदिर पलाका में वाल्मीकि जी की मुर्ति स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रधान कर्मवीर पोटली ने बताया कि महासभा की ओर से विधानसभा के सभी गांवों में कमेटियां गठित की जा रही है। क मेटियों में कर्मठ व निष्ठावान साथियों को महत्वपूर्ण पद देकर संगठन को मजबुत किया जा रहा है। इस अवसर पर महासभा की ओर से सदस्यों ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं अभियान को कामयाब बनाने की शपथ ग्रहण की। मौके पर शाखा प्रधान अमन कुमार, जसबीरसिंह, रिंकू ठसका, कर्मसिंह आदि मौजूद थे।
Previous articleदून पब्लिक स्कूल बच्चों ने रेन डांस पार्टी में किया enjoy
Next articleअशोक गुंबर बने पंजाबी एकता मंच के रादौर विधानसभा प्रधान