क्‍या आप 18 वर्ष के होने वाले हैं ?

vote, dc yamunanagar, yamunanagar hulchul, chunav aayog bharat sarkar,
यमुनानगर हलचल। उपायुक्त मुकुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले का जो युवा एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष का हो जाएगा वो अपना वोट बनवाने के लिए संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास जाकर आवेदन कर सकता है। इसके अलावा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनवीएसपी डॉट इन पर जाकर भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान आगामी 15 दिसंबर तक चलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि 15 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान नए वोट बनवाने, कटवाने तथा किसी भी प्रकार की शुद्धिकरण का काम किया जाएगा। कोई भी नागरिक अपने बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी से फार्म प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी गांवों व शहरों में बीएलओ के पास सभी प्रकार के फार्म उपलब्ध रहेंगे। ये फार्म भरने के बाद यहींं पर जमा करवा सकते हैं।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6, वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोट में किसी प्रकार की शुद्धि के लिए फार्म नंबर 8 तथा वोट को किसी दूसरे विधानसभा के अंदर स्थानांतरण करवाने के लिए फार्म नंबर 8क उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि ये फार्म जिले के सभी मतदान केंद्रोंं पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी नागरिक इस अभियान से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस नंबर पर वोट से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी जाएगी।
Previous articleपरिवार पहचान पत्र है अनिवार्य, जल्‍द बनवाएं
Next articleकोरोना से बचाव के लिये मास्क को ही वैक्सीन समझें