यमुनानगर हलचल। खेल मन्त्री संदीप सिंह ने राज्य के समस्त जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारियों की जिला में नियुक्त प्रशिक्षकों सहित विडियो कांफ्रैंस की। इस कांफैंस में खेल मन्त्री द्वारा बताया गया कि पूरे हरियाणा को चार जोन में बांटा जा रहा है जिसमें उपनिदेशक लेवल के अधिकारी सप्ताह में हर रोज चार से पांच खेलों की कांफ्रेंस किया करेंगे जिसमें 3 खेल की दोपहर पूर्व व दो खेलों की दोपहर बाद हुआ करेगी।
इसके अतिरिक्त राज्य मन्त्री संदीप सिंह ने खिलाडिय़ो की तीन चीजों पर जोर देने के लिए सभी खेल अधिकारियों व प्रशिक्षकों को आदेश दिए। खिलाड़ी के स्कील, मैंटल एण्ड एजूकेशन पर ज्यादा जोर दिया जाए । इसके अतिरिक्त सभी प्रशिक्षक ज्यादा से ज्यादा विडियों बना कर खिलाडियों को ट्रेनिंग दें । कांफ्रैंस में हरियाणा सरकार के खेल एंव युवा कार्यक्रम प्रधान सचिव जोगिन्द्र सिंह द्वारा जिला के सभी गांव में युवा कल्व बनाने व उनको ज्यादा से ज्यादा सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे को कहा गया । कांफ्रेंस में यमुनानगर के जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता, भारतोलन प्रशिक्षक सुशील कुमार, एथलेटिक्स प्रशिक्षक प्रवीन कुमार, सहायक नरेश सिहं व अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे