यमुनानगर (जगाधरी वर्कशाप )। उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन का 18 जुलाई को दिल्ली में खून के मटके भरने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी के मद्देनजर आज उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन जगाधरी वर्कशॉप में संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान पोस्टर जारी किया गया और हैंडविल जारी कर लोगों को से संपर्क किया गया। इसमें यूनियन के पदाधिकारि देव शंकर सिंह कारखाना मंडल मंत्री , सुरेंद्र राणा सचिव, श्याम लाल सचिव, अभिनीत मिश्रा जगदीश कुमार, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, महेंद्र चौहान, मल्लिका शर्मा, रणधीर कुमार, दुर्गेश राणा, सुरेंद्र कंबोज, संत कु मार, राकेश हमीदा, एन के आर्य, रामकुमार ढींगरा, उमेश कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार ,अमित कुमार, राम कुमार पाल ,रंजीत कुमार अलग-अलग शॉप में जाकर मुख्य मांग की कॉपी कर्मचारियों के बीच बांटी गई।
उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन की मुख्य मांगे :
एनपीएस ( NPS )को खत्म कर पुरानी पेंशन को लागू की जाए , 12 घंटे ड्यूटी को अपराध घोषित किया जाए, 24000 न्यूनतम वेतन हो ,एलडीसी ओपन सभी विभाग के परीक्षाओं में किया जाए , सभी ITI पास हेल्पर को टेक्नीशियन थर्ड का दर्जा दिया जाए, मांग पत्र में सेवा निर्मित भूतपूर्व सैनिक, स्टेशन मास्टर,गार्ड, TT, रेल कर्मचारियों के बच्चों को रेल में कोटा दिया जाए , की मैन, गेट मैन सभी के लिए कुछ ना कुछ मांग सभी के लिए है, और सबको जल्द से जल्द लागू किया जाए।। खाली पड़े रेल पदों को भरा जाए, रेल कर्मचारी के सुरक्षा के प्रति जबाब देह सरकार बने, रेलवे क्वार्टर,पानी सुरक्षा रेल साथी को मिले, रेल खिलाड़ी को उचित सम्मान दिया जाए, दिव्यांग व्यक्ति को उसका कोटा रेल बढ़ाया जाए।
जिले से जुडी अन्य सभी खबरों के लिए क्क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com