यमुनानगर। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के न्यायधीश न्यायमूर्ति महेश ग्रोवर ने बिलासपुर में लगभग 6 एकड़ भूमि पर 1353.35 लाख रूपये की लागत से अगले डेढ वर्ष में बनकर तैयार होने वालेे उप मण्डल न्यायिक परिसर बिलासपुर की आधारशिला रखी व ईमारत की ले-आऊट प्लान का अवलोकन किया। मंत्रोउच्चारण के उपरांत उन्होंने इस न्यायिक परिसर की आधारशिला नारियल फोड़कर व अपने कर कमलों से ईंट रख कर की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुनानगर सैशन डिविजन के प्रशासनिक जज व पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के न्यायधीश न्यायमूर्ति जसवंत सिंह ने की। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के दोनो न्यायधीशों ने इस अवसर पर अपने कर कमलों से पौधा रोपण भी किया। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायधीश मैडम बिमलेश तंवर, उपायुक्त गिरीश अरोड़ा, बिलासपुर व जगाधरी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता सदस्यगण, बिलासपुर के उपमण्डलाधीश नवीन आहूजा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।




उन्होंने कहा कि यह न्यायिक परिसर दिसम्बर 2019 में बनकर तैयार हो जाएगा और इस न्यायिक परिसर के ग्राऊंड फ्लौर पर तीन कोर्टे, न्यायिक अधिकारियों के लिए तीन रिटायरिंग रूम, कार्यालय, दो स्टेनो रूम, तीन पेशी रूम, मालखाना, तीन स्ट्रॉग रूम, एक लाईटिंग हाल, स्टेम्प वैण्डर, महिला व पुरूष हवालातियों के लिए अलग-अलग लॉकअप, पुरूष व महिला स्टाफ के लिए शौचालय तथा अन्य पुरूषों व महिलाओं के लिए भी अलग-अलग शौचालय बनाए जाएगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपमण्डल नयायिक परिसर बिलासपुर में प्रथम मंजिल पर तीन कोर्टे व तीन रिटायरिंग
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उपमण्डल नयायिक परिसर बिलासपुर में प्रथम मंजिल पर तीन कोर्टे व तीन रिटायरिंग

यमुनानगर की जिला एवं सत्र न्यायधीश मैडम बिमलेश तंवर ने कार्यक्रम में पहुंचे न्यायधीशों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने व उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने अपने कर कमलों से दोनो न्यायधीशों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। उपमण्डल बिलासपुर बार ऐसोसिएशन के प्रधान राम करण ने उपमण्डल बिलासपुर के न्यायिक परिसर की आधारशिला कार्यक्रम में पंहुचे सभी न्यायधीशों व महानुभावों का स्वागत किया।


