महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय मुलाना में आयोजित युवा समारोह ने देश भर के युवाओं को किया आकर्षित

युवा समारोह यूनिवर्सम 2018 का  मनमोहक समापन
स्टार नाइट में बॉलीवुड गायक मोहम्मद इरफान और गायिका तुलसी कुमार ने बांधा समां
यमुनानगर। महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय मुलाना के प्रांगण में 27 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित चार दिवसीय युवा समारोह 2018 देशभर के युवाओं को आकर्षित करने में सफल रहा। इस युवा समारोह में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया तथा अपनी कला कौशल का परिचय दिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।
राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  डॉ तरसेम गर्ग जी ने सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए ‘प्रोसेशन’ को हरी झंडी दिखाकर की। इस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो  में  नृत्य, गायन, नाटक, रंगोली, टैटू डिजाइनिंग, पेंटिंग और  मेहंदी आदि गतिविधियां देखने को मिली तो वही साहित्यिक  क्षेत्र में वाद- विवाद ,कविता लेखन, सृजनात्मक लेखन, प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसके अतिरिक्त विधि विभाग ,फिजियोथैरेपी , हॉस्पिटैलिटी , कंप्यूटर ,इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल तथा इंजीनियरिंग विभाग ने भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया। खेल क्षेत्र में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट ,रस्साकशी, बास्केटबॉल  और शतरंज जैसी गतिविधियों में युवाओं ने अपने जोश का प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग ,फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी जैसी गतिविधियां भी काफी सराहनीय रही।
आधुनिकता को पेश करती हुई गतिविधियां मॉडलिंग, फैशन शो एवं  युवाओं के मनोरंजन को  ध्यान रखते हुए डीजे नाइट व स्टार नाइट जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे।  29 सितंबर को आयोजित स्टार नाइट में बॉलीवुड गायक मोहम्मद इरफान और गायिका तुलसी कुमार के सुरीले गीतों  पर युवा खूब थिरकते नजर नजर आए। इस समारोह मे  मिस इंडिया केंपस प्रिंसेस’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था  जिसकी विजेता को ‘मिस इंडिया टॉप 25’ में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 फर्स्ट रनर अप श्री अभि कुजारिया तथा एफ बी बी कलर्स फेमिना मिस इंडिया इंटरकॉन्टिनेंटल 2017  मिस प्रियंका कुमारी रही।
युवा समारोह मे भाग लेने वाले संस्थानों में ए.पी.जी  यूनिवर्सिटी , शिमला, ए.यू.आर.ओ यूनिवर्सिटी ,सूरत, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ,वाराणसी, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ,दिल्ली ,गुरु जम्भेश्वेर यूनिवर्सिटी ,हिसार , गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी  ,अमृतसर , गढ़वाल यूनिवर्सिटी , श्रीनगर , जामिआ मिलिआ इस्लामिआ यूनिवर्सिटी ,दिल्ली , गुरु ग्रन्थ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ,फतेहगढ़ साहिब ,यूनिवर्सिटी  ऑफ  मुंबई ,बॉम्बे, ओस्मानिआ   यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, सिम्बीसोसिस यूनिवर्सिटी ,पुणे, लवली विश्वविद्यालय, जालंधर  पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ  , कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र  डीएवी विश्व विद्यालय, जालंधर , महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय, सादोपुर  , चंडीगढ़ विश्वविद्यालय,पंजाब   , चितकारा विश्वविद्यालय, पंजाब , एन आईटी कुरुक्षेत्र  ,आई के गुजराल विश्वविद्यालय ,जालंधर, एमीटी हिंदी विश्वविद्यालय ,नोएडा  ,हिंदू कॉलेज, उत्तर दिल्ली  छात्रों ने हिस्सा लिया।
मेज़बान महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय मुलाना  छात्रों ने उत्साह पूर्वक अपनी कला कौशल का परिचय दिया। इस  समारोह मे लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय , जालंधर  प्रथम स्थान पर ,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र  दूसरे तथा पंजाब विश्वविद्यालय ,चंडीगढ़  तीसरे स्थान पर रहा। समापन समारोह की मुख्य अतिथि हरियाणा विधान सभा, हरियाणा की उपाध्यक्ष श्री मति संत्तोष यादव  ने विजेताओं की टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ तरसेम गर्ग, ट्रस्ट कोषाघ्यक्ष, डॉ विशाल गर्ग, ट्रस्ट सचिव श्री संजीव गर्ग, उपकुलपति डॉ विक्टर गंभीर, प्रो वाइस चांसलर डॉ अशोक कुमार, उपकुलपति महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय, सद्दोपुर अम्बाला डॉ हरीश शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ सुमित मित्तल और  डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ जे. के शर्मा ने संयुक्त बयान मे बताया कि यह संस्थान ना केवल शिक्षा अपितु अन्य क्षेत्रों में भी युवाओं की प्रतिभा को निखारने में अपना अहम  भूमिका निभा रहा है और पूरे भारतवर्ष में अग्रणी स्थान प्राप्त कर रहा है।
Previous articleवन स्टेप फार अदर्स चेरिटेबल सोसाइटी की पुस्तिका के आवरण पृष्ठ का किया अनावरण
Next articleमुकन्द लाल सिविल अस्पताल में लगा चिकित्सा जांच शिविर