डीएवी की काजल बनी यूनिवर्सिटी की ओवर ऑल टॉपर

-डीएवी कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्राओं ने फहराया परचम-
– कुवि की मेरिट सूची में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की १३ छात्राएं शामिल
यमुनानगर। डीएवी गल्र्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार की अंतिम वर्ष की छात्रा काजल दहिया ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में पहला स्थान अर्जित कर ओवर ऑल टॉप किया है। काजल की इस उपलब्धि से विभाग व कॉलेज का नाम प्रदेश भर में रोशन हुआ है। इसी कक्षा की छात्रा प्रियंका चौधरी ने कुवि की मेरिट सूची में तीसरा, साक्षी देवी ने छटा, मनप्रीत कौर ने नौंवा तथा अपूर्वा राघव ने ११वां स्थान अर्जित किया गया है। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. विभा गुप्ता ने मेरिटोरियस छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कालेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सभी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा काजल दहिया ने ७९.४६ प्रतिशत (३००० में से २३८४ अंक) अंक प्राप्त कर कुवि की मेरिट में पहला स्थान अर्जित किया है। जबकि प्रियंका चौधरी ने ७६.६ प्रतिशत (३००० में से २३०० अंक) अंक प्राप्त कर तीसरा, साक्षी देवी ने ७४.४ प्रतिशत (३००० में से २२३३ अंक) अंक प्राप्तकर छटां, मनप्रीत कौर  ने ७३.४ प्रतिशत (३००० में से २२०४ अंक) अंक प्राप्त कर नौवंा तथा अपूर्वा राघव ने ७२.४ प्रतिशत (३००० में से २१७२ अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ११वां स्थान पाया। त्यागी के मुताबिक विभाग की सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है। जो कि विभाग के लिए गर्व की बात है। उन्हेंने कहा कि विभाग की प्राध्यापिका सुखजीत कौर व अन्य की अथक मेहतन की बदौतल उपरोक्त मुकाम हासिल हो पाया है।
चतुर्थ सेमेस्टर में स्वाति ने किया युनिवर्सिटी में टॉप-
बीए मॉस कम्यूनिकेशन के चतुर्थ सेमेस्टर में स्वाति ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में टॉप किया है। इस कक्षा की छह छात्राओं ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। जो कॉलेज के लिए गर्व की बात है। विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि स्वाति ने चतुर्थ सेमेस्टर में ८४ प्रतिशत अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में पहला स्थान अर्जित किया है। इसी कक्षा की छात्रा दीक्षा ने  ७९.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा, अंजली राणा ने ७७.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां, मानसी सरोहा ने ७५.४  प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां, दीक्षा ने ७४.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवां तथा अवनी चौधरी ने ७४.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर ११वां स्थान अर्जित किया है।
बीए मॉस कम्यूनिकेशन के प्रथम सेमेस्टर में विभाग की छात्रा रजनी ने ७२.६ प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा तथा काजल नैन ने ७१.४ प्रतिशत अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में छटा स्थान प्राप्त किया है।
काजल प्रिंट तथा स्वाति इलेक्ट्रोनिक मीडिया में बनाना चाहती है कैरियर
कुवि की ओवर ऑल टॉपर काजल दहिया प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बनाना चाहती है। जबकि चतुर्थ सेमेस्टर की टॉपर स्वाति का सपना इलेक्ट्रोनिक मीडिया में जाना है। काजल के मुताबिक वह रोजाना तीन से चार घंटें तक पढ़ाई करती थी। टीचर्स द्वारा उसे जो असाइनमेंट्स दिए जाते थे, उन्हें वह समय पर पूरा कर लेती थी। जब कभी उसे कोई दिक्कत आती, तो वह विभाग के टीचर्स के जरिए अपनी समस्या का निदान कर लेती थी। काजल के मुताबिक वह समाचार पत्र में रिपोर्टर बनकर अपना कैरियर बनाना चाहती है। पिछले दिनों उसने चंडीगढ़ स्थित एक राष्ट्रीय दैनिक अखबार से ट्रेनिंग ली है। स्वाति का कहना है कि उसका सपना न्यूज एंकर बनने का है। जिसके लिए उसने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

Previous articleघायल को अस्पताल पहुंचाने वाले से नहीं की जाएगी कोई पूछताछ
Next articleराजकीय स्कूल ने इंटर स्कूल प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया