तिलक राज चडढ़ा प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान में ultimo esys, मोहाली ने 49 स्टूडेंट़स को दी जाब

*प्लेसमेंट ड्राइव में 110 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया
यमुनानगर। टी. आई. एम. टी. यमुनानगर में पिछले सप्ताह कंप्यूटर विभाग द्वारा ग्रेजुएट एवम् पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए ultimo esys द्वारा जॉइंट कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया | इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के बी. सी. ए. एवम् ऍम.सी.ए के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के अतिरिक्त एम. एल एन. कॉलेज यमुना नगर,JMIT, डी. ए. वी कॉलेज, यमुना नगर,DCSA, कुरुक्षेत्र तथा गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली समेत करीब 110 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया | इस जॉइंट कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को कंपनी से आये ऑपरेशन हेड मिस्टर पुनीत तथा व्यक्तिगत मिस अक्शिमा द्वारा लिया गया | इस प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया | इंटरव्यू की शुरुआत प्री -प्लेसमेंट टॉक से की गयी | इस परीक्षा के प्रथम दौर में छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई जिसमे उनसे सामान्य
योग्यता पर आधारित प्रश्न पूछे गये | इस परीक्षा के आधार पर कुल 49 छात्रों का चयन किया गया | प्लेसमेंट ड्राइव के दुसरे दौर में इन चयनित छात्रों का सामूहिक साक्षात्कार लिया गया |जिसके परिणाम सवरूप 27 छात्रों का चयन किया गया| प्लेसमेंट ड्राइव के तीसरे दौर में इन चयनित छात्रों का टेक्निकल एवम व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया जिसके बाद कुल 20 विद्यार्थियों का चयन किया , जिसमे से टी. आई. एम. टी. के 12 छात्र हैं |
इन सभी विद्यार्थियों के लिए 2 से 6 लाख का वार्षिक वेतनमान सुनिश्चित किया गया | इन सभी विद्यार्थियों का चयन कंपनी की मोहाली ब्रांच के लिए किया गया | संस्थान निदेशक डॉ. विकास दरयाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद भी दिया | इस परीक्षा के लिए छात्र बेहद उत्साहित नजर आये व उन्होंने अपनी तरफ से इसे पास करने का हर संभव प्रयास किया |

Previous articleसुघ माजरी के लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
Next articleसोम नदी के पुल की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता है हादसा