तेंदुए ने गाय को बनाया निशाना, ग्रामीणोंं में भय का माहौल

कलेसर में मृत गाय को दिखाते हुए व मौके पर मिले तेंदुए के पंजों के निषान
कलेसर में मृत गाय को दिखाते हुए व मौके पर मिले तेंदुए के पंजों के निषान
यमुनानगर (खिजराबाद)। क्षेत्र के गांव कलेसर में बीती रात एक तेंदुए ने घास चर रही एक गाय को अपना निशाना  बनाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए के गाय पर वार करने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। शाम के समय ग्रामीणों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। पशुपालक बिरमपाल ने विभाग से मृत गाय का मुआवजा देने की मांग की है। वन्य प्राणी विभाग ने भी ग्रामीणों को रात में अंधेरे के समय बाहर ना निकलने की हिदायत दी है ।मौके पर पहुंचे वन विभाग, वन्य प्राणी विभाग और पशु चिकित्सकों ने मृत गाय का पोस्टमार्टम करवाकर उसे दफना दिया। कलेसर निवासी बिरमपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास एक गाय और एक भेंस है और हर रोज षाम को वह अपने पशुओ को चराने के लिए मंदिर की ओर या फिर खाली पडे मैदानों में ले जाता है। बीती शाम भी वह अपने पशुओं को चराने के लिए कालेश्‍वर मंदिर की ओर ले गया, वापिसी में वह अपने पशुओंं को वहीं छोडकर चला घर चला आया क्योंकि उसने सोचा हर रोज की तरह उस दिन भी उसके पशु अपने आप घर आ जाएंगे। शाम उसकी भेंस तो घर आ गई लेकिन उसकी गाय वापिस नही आई। रात के समय वह उसे ढूंढने निकल गया लेकिन रात के अंधेरे में गाय उसे कहीं नजर नही आई। बाद में उसे गाय मंदिर के पास मृत अवस्था में मिली, जिसे बुरी तरह से जंगली तेंदुए ने नोच नोच कर खाया हुआ था। बिरमपाल ने वन्य प्राणी विभाग को सूचित किया और वन्य प्राणी विभाग की ओर से पशु चिकित्सक रोहित सैनी को बुलाया। उन्‍होंने बताया कि कलेसर में मृत मिली गाय के शरीर और गर्दन पर तेंदुए के निशान पाए गए हैं और गले पर वार होने से ही गाय की मौत हुई है। वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक ने कहा कि ग्रामीण रात के समय अंधेरे में बाहर ना निकलें अगर निकलें तो अपने साथ बैटरी और डंडा आदि लेकर निकलें, अपने पशुओंं को बाहर रात के समय खुला ना छोडें। उन्होने कहा कि कोई भी जगली जानवर दिखाई देने पर उस पर हमला ना करें, साथ ही वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों को सूचित करें।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
Previous articleसरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में अनुसूचित जाति के कर्मचारी 22 जुलाई को करेंगे धरना प्रदर्शन
Next articleयुवा सेवा ऐसोसिएशन ने 70 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन