यमुनानगर। ओनली डॉटर्ज पेरेंट्स एसोसिएशन यमुनानगर द्वारा हरियाली तीज के कार्यक्रम का आयोजन तिलक राज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी(TIMT) यमुनानगर में किया गया| इसमेंे सैंकड़ों परिवारों ने एक साथ झूमकर और झूलकर तीज मनाई| इस अवसर पर श्री रणधीर चौधरी, अध्यक्ष, शहीद भगत सिंह मोर्चा एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् मुख्यातिथि थे| इसके अलावा श्रीमती अलका गर्ग ब्रांड एंबेसडर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ यमुनानगर भी इस कार्यक्रम में अपने पति श्री कपिल मनीष गर्ग जी के साथ उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान श्री ब्रह्म दत्त शर्मा जी द्वारा की गई| 20 सितम्बर 2015 को गठित इस एसोसिएशन में वे परिवार शामिल हैं जिनके पास सिर्फ बेटियाँ हैं| इस अवसर पर सभी परिवारों के लिए फन गेम्स का आयोजन किया गया था इसमें उपस्थित कपल्स को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था| कपल्स डांस में श्री अमित गर्ग व श्रीमती तुलिका जी ने सबसे बेहतरीन नृत्य किया। ‘मेरी टोपी उसके सिर’ गेम में श्री अनिल कुमार व श्रीमती ममता नागपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। थीम गानों के लिए श्रीमती एवं श्री अशोक कुमार जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । गाने को पहचानो और गाओ ग्रुप गेम में श्री आशीष कुमार एवं श्रीमती सारिका को विजेता घोषित किया गया। लड़कियों के लिए भी अलग-अलग ग्रुप बनाए गए थे जिसमें अलग अलग कंपटीशन रखे गए थे। सीनियर ग्रुप में कुमारी रवनीत कौर ने प्रथम, सब सीनियर ग्रुप में कुमारी तन्वी ने और जूनियर ग्रुप में कुमारी दीपांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉल एंड बकेट गेम में गरिमा एवं अंशुल ने बाजी मारी। इन सभी कंपटीशन का दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया और वह हंस-हंसकर लोटपोट होते रहे। इस अवसर पर महिलाओं और लडकियों के लिए झूला लगाया गया था| सभी ने नाच-गाकर झूला झूलने का भरपूर आनन्द उठाया| इतनी बड़ी संख्या में झूला झूलती महिलाओं की ख़ुशी देखते ही बनती थी|
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री ब्रह्म दत्त शर्मा ने मुख्यातिथि और आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया| उन्होंने कहा कि ओ डी पी ए लोहड़ी और तीज जैसे त्यौहार को अपने सदस्य परिवारों के साथ मनाती है। एक तरफ जहाँ इससे बेटियों वाले परिवारों के बीच भाईचारा बढ़ता है, वहीं समाज को भी इससे सकारत्मक संदेश मिलता है| त्योहारों के अलावा एसोसिएशन बेटियों वाले परिवारों को सम्मानित करने तथा लड़कियों के कल्याण के कार्य भी करती है। उन्होंने कार्यकारिणी के सदस्यों डॉक्टर प्रेम प्रकाश कलसी, श्री संजय पुरी, श्री दीपक वर्मा, श्री गगनदीप यादव, श्री सुनील शर्मा, श्री विकास गुप्ता, श्री भारत गुप्ता जी की कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व उसे कार्यान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तारीफ़ की व उनका आभार व्यक्त किया|
नौकरीपेशा, किसान आदि लगभग हर वर्ग व उम्र के माता-पिता शामिल हैं| समारोह बगैर किसी राजनैतिक, प्रशासनिक व अन्य बाहरी मदद के सिर्फ और सिर्फ एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है| तीज के कार्यकम को एक साथ मनाए जाने को लेकर सभी परिवार बहुत ही प्रसन्न नजर आए| उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के कार्यक्रमों में शामिल होकर बेटियों के माता-पिता होने पर गौरव महसूस होता है| हालांकि वे पहले भी ओडीपीए के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं किंतु इस बार की तीज का कार्यक्रम उन्हें याद रख याद रहेगा। फन गेम्स के आयोजन किए जाने से परिवारों के बीच आपसी सौहार्द और मित्रता बढ़ी है। अंत में सभी लडकियाँ, महिलाएं और पुरुष एक साथ देर तक डी जे पर जमकर नाचे|कार्यक्रम के अंत में श्री विकास दरियाल, निदेशक तिलक राज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, यमुनानगर ने उपस्थित जनों को हार्दिक धन्यवाद किया|
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :