गेस्ट टीचर्स ने विधायक को ज्ञापन देकर समान काम समान वेतन दिए जाने की मांग की

रादौर में गेस्ट टीचर विधायक श्यामसिंह राणा का ज्ञापन सौंपते हुए। 
रादौर में गेस्ट टीचर विधायक श्यामसिंह राणा का ज्ञापन सौंपते हुए। 
यमुनानगर (रादौर)। अतिथि अध्यापक संघ ब्लॉक रादौर का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को अपनी मांगों को लेकर  हल्का रादौर विधायक श्यामसिंह राणा से मिला। अतिथि अध्यापकों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार उन्हें समान काम समान वेतन दिए जाने की मांग की। वहीं उनकी मांगों को विधानसभा में उठाने की गुहार लगाई। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेशभर में गेस्ट टीचर 12 वर्षों से सरकारी स्कूलों में ईमानदारी व निष्ठा से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। पिछले चार वर्षों के अपने कार्यकाल में भाजपा सरकार ने उन्हें नियमित करने की दिशा में  कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार उन्हें समान काम समान वेतन दिया है। गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश में संघर्ष कर रहे है। प्रदश सरकार ने उनके वेतन में 20 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि करके उनके अंादोलन को बंद करवाने की कौशिश की है। 20 जुलाई से गेस्ट टीचर मैना यादव और सुमन मान के नेतृत्व में एक रथयात्रा पुरे प्रदेश में निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विकास, योगेन्द्र, सुरेन्द्र, कुलदीप, विरेन्द्र, जितेन्द्र, पवन, कृष्ण, अरविन्द, अनिल, अनु कालरा, रीटा, दलीपकौर, गगन आदि उपस्थित थे।
Previous articleक्‍या आपमें है टैलेंट
Next articleहलके के लोगों की मांगोंं को लेकर कांगेसियों ने मटके फोडकर किया प्रदर्शन