शिक्षा व समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होगें सम्मानित

Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulations
अध्यापकों से स्टेट अवॉर्ड के लिए 20 जुलाई तक मांगे आवेदन
यमुनानगर। शिक्षक नेता महेंद्र सिंह कलेर ने बताया कि  निदेशालय के पत्र क्रमांक 20/2-2016-C(1) दिनांक 06-07-2018 के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रत्येक वर्ष सरकार की ओर से दिए जाने वाले राज्यस्तरीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए इस बार भी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों से आवेदन मांगे हैं। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शिक्षकों को 20 जुलाई तक आवेदन करना होगा।अवॉर्ड की पात्रता के लिए न्यूनतम 50 अंकों की शर्त अनिवार्य की गई है। अवॉर्ड के लिए अध्यापकों को दो श्रेणी में आवेदन करना होगा। श्रेणी ए के तहत प्राइमरी टीचर, हेड टीचर, सीएंडवी, टीजीटी तथा ईएसएचएम तथा श्रेणी बी के तहत पीजीटी, हेड मास्टर तथा प्रिंसिपल आवेदन कर सकेंगे। शिक्षक अवॉर्ड के लिए पात्र आवेदनों की जांच जिला स्तरीय कमेटी करेगी। जिसमें जिलास्तरीय  कमेटी का चेयरपर्सन डीईओ होगा।इसके अलावा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी,डाइट के प्रधानाचार्य व जिले के वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी इसके मैम्बर होंगे। जिन शिक्षकों ने शिक्षा में सुधार व समाज सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षक अवॉर्ड प्रदान किया जाता है। शिक्षक अवॉर्ड के आवेदन के  विभिन्न मापदंड निश्चित किए गए है।जिनको पूरा करने वाले शिक्षक ही आवेदन कर सकते है। चयनित शिक्षकों को हरियाणा के माननीय राज्यपाल 5 सितंबर अध्यापक दिवस पर सम्मानित करेंगे।
Previous articleरादौर के युवा आज भी बेरोजगारी की झेल रहे हैं मार : नरेशलाल कांबोज
Next articleशुभम गुर्जर इस्माईलपुर उत्तराखंड युवा कांग्रेस चुनाव में देहरादून के जिला ओब्जरवर नियुक्त