टी.डी.टी.आर. डी.ए.वी. इंस्‍टीट्यूट ऑफ फिज़ियौथैरेपी में मनाया विश्व फिजियोथैरेपी दिवस

यमुनानगर। टी.डी.टी.आर.डी.ए.वी. इंस्टिट्यूट ऑफ फिज़ियौथैरेपी में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया।इस अवसर पर इंडियन ऐसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपी, यमुनानगर ब्रांच व डी.ए.वी. इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोथैरेपी, प्रोफेसर कॉलोनी, यमुनानगर में फिजियोथैरेपी जांच एवं रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया।
कॉलेज कैंपस में मुख्य अतिथि श्री घनश्ययाम दास अरोड़ा जी (एम,एल.ए. यमुनानगर), विशिष्ट अतिथिगण, डॉ एम.सी.शर्मा जी (ऑनरेबल ट्रैर्जर, डी.ए.वी.एम.सी., नई दिल्ली), श्री पवन कुमार बिट्टू जी (पूर्व सीनियर डिप्टी
मेयर), तथा डॉ. सुनीता सलूजा (मैम्बर डी.ए.वी.सी.एम.सी.) उपस्थित रहे। उनके साथ मिलकर डॉ. हिमांशु-चंद्रशखर (प्रिंसीपल, डी.ए.वी. फिजियोथैरेपी कॉलेज व समस्त स्टॉफ और विद्यार्थियों ने पौधारोपण में हिस्सा लिया।

फिजियोथैरेपी जांच कैंप में माँसपेशियां, हड्डी एवं नसों से संबंधित बीमारियों की फ्री जांच की गई और उसकेउपचार एवं बचाव के बारे में भी बताया गया। इस कैंप में 155 मरीजों ने जांच कराई एवं फिजियोथैरेपी सेवा का  लाभ उठाया। रक्तदान शिविर र में 70 से ज्यादा यूनिट रक्त सिविल हस्पताल तथा रेडक्रास संस्था को दिया गया।
साथ ही साथ फिजियोथैरेपी विद्यार्थियों ने फिज़ियोथैरेपी पोस्टर एवं कोलॉज की प्रतियोगिता में भी भाग लिया। जिसमें व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। विजेताओं को अतिथिगण द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
 डॉ. हिमांशु चंद्रशखर ने कहा कि डी.ए.वी. इंस्ट्टियूट ऑफ फिजियोथैरेपी ने फिज़ियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान, फ्री फिज़ियोथैरेपी सेवा एवं पौधारापेण के माध्यम से समाज को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर डी.ए.वी. फिजियोथैरेपी कॉलेज के समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी, तथा इंडियन ऐसोसिएशन ऑफफिजियोथैरेपिस्ट, यमुनानगर के ब्रांच के सदस्य, डॉ. रूचिका,
डॉ. मुकेश,, डॉ. गगन, डॉ. धीरज, डॉ. नेहा, डॉ. हीना, डॉ. अनुराग, डॉ. युक्ती, डॉ. मनजोत, डॉ.
नित्या, डॉ. दिव्या, डॉ. वयाखा उपस्थित रहे।

Previous articleडीएवी गल्र्स कॉलेज में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
Next articleमानवता ई-ओलम्पियाड पुरस्कार वितरण समारोह में जिले के छात्र, अध्यापक व प्रचार्य हुए सम्मानित