Yamunanagar Hulchul : शहर को साफ व सुंदर बनाने और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सड़कों पर चल रहे टैक्सी स्टैंड जल्द थाना शहर यमुनानगर के सामने बने प्लेटफार्म पर शिफ्ट किए जाएंगे। नगर निगम द्वारा इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को शहर के टैक्सी चालक इस संबंध में नगर निगम मेयर मदन चौहान से मिले।
इसके बाद मेयर चौहान ने टैक्सी चालकों के साथ शहर थाना के सामने टैक्सी स्टैंड के लिए निर्धारित किए गए स्थान का मुआयना किया। मेयर चौहान ने टैक्सी चालकों को निर्धारित स्थान पर बनाए जाने वाले टैक्सी स्टैंड में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वयं ही यहां शिफ्ट होने के निर्देश दिए।
बता दें कि शहर में जगाधरी वर्कशॉप रोड पर बस स्टैंड के पास, रेलवे रोड पर संत निरंकारी भवन, जगाधरी में हिंदू गर्ल्ज कॉलेज के पास व अन्य स्थानों पर टैक्सी स्टैंड बनाए हुए है। इन टैक्सी स्टैंड के चलते सड़कों पर अतिक्रमण है। इससे जहां हादसों का खतरा बना रहता है, वहीं सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। सड़क सुरक्षा व शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए टैक्सी स्टैंड को औद्योगिक क्षेत्र में थाना शहर यमुनानगर के सामने शिफ्ट किया जाना है।
निगम की ओर से यहां जहां शौचालय की व्यवस्था की गई है। वहीं, पीने के पानी का भी इंतजाम किया गया है। सोमवार को टैक्सी चालक पहले निगम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मेयर मदन चौहान से मुलाकात की। मेयर चौहान ने उन्हें टैक्सी स्टैंड पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके बाद उनके साथ टैक्सी स्टैंड के लिए निर्धारित स्थल का मुआयना किया।
चौहान ने उन्हें बताया कि यहां पर सफाई व्यवस्था के साथ साथ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी होगी। इस दौरान टैक्सी चालक ने स्वयं ही यहां शिफ्ट होने की हामी भरी। मौके पर पार्षद प्रिंस शर्मा, पार्षद अभिषेक मोदगिल, शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित बैंस व अन्य मौजूद रहें।