यमुनानगर (रादौर) । स्वराज शिशु निकेतन स्कूल रादौर में बुधवार को प्री० नर्सरी से पाचंवी तक के बच्चों की हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया। दूसरी कक्षा में रोहिनी व खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्ष व आफरिन ने दूसरा, केशव व गुलाब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा में हिमांशु ने प्रथम, अक्षरा व अमन ने दूसरा, स्मृति व खुशबु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा में गायत्री व चेष्ठा ने प्रथम, अनुष्का व रिया ने दूसरा, कशिश व आरुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पंाचवी कक्षा में अवनी व शगुन ने प्रथम, जानहवी व आयुषी ने दूसरा व आस्था व नंदनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेतााओ को स्कूल की प्रिंसिपल रेणु शांडिल्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल रेणु शांडिल्य ने कहा कि सुंदर लेख शिक्षा के लिए अनिवार्य है। लेख हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है। परीक्षा में भी सुंदर लेख से अधिक अंक मिलते है। हमारा सामुहिक प्रयास है कि विद्यालय में सभी बच्चों का लेख सुंदर हो।
जिले से जुडी अन्य सभी खबरों के लिए क्क्लि करें : http://yamunanagarhulchul.com