Jagadhri, 17 April (Ravinder Punj) : स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में चौपाल द्वारा लघु ऋण वितरण कार्यक्रम हिंदू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में आयोजित किया गया। स्वदेशी जागरण फौंडेशन के तत्वाधान में चौपाल द्वारा 101 साधनहीन जरूरतमंद स्वाभिमानी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कमलजीत अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, विशिष्ट अतिथि के रूप में बंतो कटारिया गेल की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, रोजी मलिक आनंद चेयरपर्सन, जिला संघचालक यमुनानगर मानसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक डॉ केशव प्रसाद, भारत चौपाल के प्रदेश संयोजक रविंद्र सांगवान, कार्यक्रम के जिला संयोजक वरुण चौहान व संयोजक ओमप्रकाश शर्मा साथ रहे।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि स्वदेशी जागरण फाऊंडेशन, चौपाल के माध्यम से साधनहीन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ रहा है। 1 साल पहले इस चौपाल के माध्यम से 100 महिलाओं को रोजगार चलाने के लिए रूपए 10000 प्रति महिला का लोन दिया गया था। वह ऋण कोरोना वायरस के बावजूद पूरी तरह से चुकाया गया।
जिसका सभी महिलाओं ने भुगतान कर दिया है। अब इस चौपाल के माध्यम से 101 साधनहीन महिलाओं को रूपए 15000 का लोन उपलब्ध कराया गया है जिससे वह अपने रोजगार चला सके। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि स्वदेशी जागरण फाऊंडेशन चौपाल के द्वारा इस प्रकार के कार्य सराहनीय है। मंत्री ने चौपाल को रूपए 5 लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की।
गेल डायरेक्टर बंतो कटारिया ने कहा कि महिलाओं का इस प्रकार से आगे बढऩा शुभ संकेत है। वह दिन दूर नहीं जब महिलाओं का हर क्षेत्र में वर्चस्व होगा। आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है।
Other Social Handles of Yamunanagar Hulchul : Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog