गड़ढों में तब्दील हो गई सडक, शिकायत के बाद भी नहीं जागा पीडब्ल्यूडी विभाग

शहर में घेसपुर चुंंगी के पास टूटी सडक पर बने गडडे दिखाते दुकानदार। 
शहर में घेसपुर चुंंगी के पास टूटी सडक पर बने गडडे दिखाते दुकानदार। 
यमुनानगर(रादौर)।शहर की घेसपुर चुंगी के पास सडक टूटकर बडे बडे गडढों में बदल गई है। बार बार शिकायत करने के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा टूटी सडक को ठीक न किए जाने पर शुक्रवार को स्थानीय दुकानदारों ने विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन के अधिकारियों से मांग की कि घेसपुर चुंगी के पास टूटी सडक को जल्द ठीक किया जाए। स्थानीय दुकानदार प्रदीप कुमार, कुलविन्द्रङ्क्षसह, सतबीर, सुखदेवसिंह,  बलदेवङ्क्षसह, संजीव कुमार, सुशील, अंकुश, शिवम, बलिन्द्र, गुलशन, अमित, नरेश, जयसिंह, बिटटू, मुकेश पंडित, नेत्रपाल, नफेसिंह आदि ने बताया कि बरसात में घेसपुर चुंगी के पास की सडक टूटकर बडे बडे गडडों में बदल गई है। सडक से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। टूटी सडक पर दिनभर जाम लगा रहता है। टूटी सडक पर बरसाती पानी व कीचड जमा होने से वाहन चालकों को दिक्कत झेलनी पड रही है। गडडों में वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है। वहीं टूटी सडक के कारण उनकी दुकानदारी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। उनकी मांग है कि स्थानीय विधायक शहर की टूटी पडी इस सडक को जल्द से जल्द ठीक करवाए। इस सडक मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते है। यह सडक मार्ग क्षेत्र को उत्तरप्रदेश के साथ जोडता है। ऐसे में टूटे सडक मार्ग से हर व्यक्ति परेशान है।

 

Previous articleदिल्ली पब्लिक स्कूल में ‘ऐनवाॅय-‘माॅडल यूनाइटेड नेशनज़ 2018’ कार्यक्रम आयोजित
Next articleधान के खेत में पलटा ट्रक, खंभे टूटने से चार गांवों में गुल रही बिजली