आम जनता के लिए सैनिटाईजर, पी.पी.ई. किट व मास्क स्टाल, उपायुक्‍त ने किया उद्घाटन

yamunanagar hulchul यमुनानगर हलचल dc ने किया उद्घाटन
यमुनानगर हलचल। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन यमुनानगर द्वारा नई लहर महिला क्लस्टर लेवल फैडरेशन खण्ड जगाधरी के माध्यम से लघु सचिवालय के गेट के पास सैनिटाईजर, पी.पी.ई. किट व मास्क के स्टाल का उपायुक्त मुकुल कुमार ने उद्घाटन किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रतिमा चौधरी, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक दविन्द्र शर्मा, लहर महिला क्लस्टर लेवल फै डरेशन खण्ड जगाधरी से संगीता, रीना, कमलजीत, प्रवीण उपस्थित रहे।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतू  जिला वासियों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाए गए स्टाल पर सैनिटाइजर 30 व 40 रूपये मूल्य, पीपीई किट मूल्य 500 रूपये, हैंड वॉश 45 रूपये, मास्क 10 रूपये मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्टाल सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक लघु सचिवालय में गेट के पास आम जनता के लिए खोला गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस स्टाल से निर्धारित समय में निर्धारित मूल्यों के अनुसार खरीदारी कर सकता है और कोविड-19 कोरोना वायरस से अपना व अपने परिवार का बचाव कर सकता है।
Previous articleसाईज़ के कोई मायने नहीं
Next articleकोरोना पर आधारित शॉर्ट फिल्म खुशियां यू ट्यूब पर रिलीज