प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों और दूरदर्शिता का परिणाम है कि आज हरियाणा विकास की दृष्टि से नंबर एक पर पहुंच गया है । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रत्येक गांव को विकास के लिए करोड़ों रुपया दे रहे हैं ।जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में आज अधिकांश गांव सड़क और पुल से जुड़ चुके हैं गांव कि हर गली पक्की बन चुकि है । इसका सारा श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि स्वच्छ पद यात्रा के मकसद को तभी पॉजिटिव माना जाएगा । जब हर नागरिक अपने गांव ,मोहल्ले कॉलोनी व वार्ड में स्वच्छता पर ध्यान देगा । अब समझदार लोग अपनी बेटी का रिश्ता नाता भी उन घरों में करते हैं। जहां पहले से ही शौचालय बने होते हैं । जो गांव साफ-सुथरे होते हैं । हरियाणा सरकार ने स्वच्छता के मामले में प्रथम आने वाली पंचायत को 1100000 देने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों को उसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए । गांव की साफ-सफाई को लेकर संयुक्त प्रयास करने चाहिए । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल का जगह-जगह कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल माला डालकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। खिजराबाद से प्रारंभ हुई स्वच्छता पदयात्रा के आगे आगे ढोल की थाप पर कार्यकर्ता झूमते गाते हुए भारत माता की जय बोलते हुए चलते रहे । पद यात्रा के साथ साथ वाहनों का लंबा काफिला भी चला। गुलाबगढ़ गांव में पंचायत समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी, विजय मिंटू ,सरपंच केहर सिंह व रवि,सरपंच गुलाबगढ़,अरविनद्र सरपंच मलिक पुर,गीताराम कश्यप,बलिन्द्र गुज्जर देवेश्वर मित्तल,शेर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल का स्वागत किया । इस मौके पर खिजराबाद मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा ,बलविंदर मुजाफत, अशोक चौधरी बहादुरपुर ,मुदित बंसल ,रिंकू हाफिजपुर ,खिजराबाद सरपंच प्रवीण अग्रवाल,अनिल अग्रवाल बिट्टू ,महिला नेत्री रेखा धीमान ,मोनिका शर्मा ,महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रीटा देवधर ,छछरौली मंडल मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मुकेश ढाकवाला ,पूर्व सरपंच ओमकार, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : गुरजीत सिंह
शाकुंभरी देवी जाने वाले श्रद्धालु अब उबड़ खाबड़ रास्ते की बजाए पक्की सड़क से जा सकेंगे
यमुनानेर।छछरौली । हरियाणा से उत्तर प्रदेश के शाकुंभरी देवी जाने वाले श्रद्धालु अब उबड़ खाबड़ रास्ते की बजाए पक्की सड़क से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे । साथ ही यूपी के बेहट तक हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस जल्दी ही चालू कर दी जाएगी।ताकि हरियाणा के लोगों को बेहट या शाकुभरी देवी जाने में दिक्कतो का सामना ना करना पड़े। हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड बैराज के साथ साथ पक्की सड़क का निर्माण कर दिया है। जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा। यह बात हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल ने गुलाब गढ़ गांव में लोगो को संबोधित करते हुए कही । उन्होने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज हर व्यक्ति और हर वर्ग की पहली पसंद है ।