विस अध्यक्ष कंवरपाल ने हल्‍के की जनता से किया सीधा संवाद

यमुनानगर /छछरौली। विस अध्यक्ष कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा हल्के के अन्तर्गत गांव बहलोलपुर ,बक्करवाला व शाहजादवाला आदि गांवों में जनता से जन सम्पर्क किया व जनता से सीधे संवाद भी किया। विस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी भाजपा की केन्द्र मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार लगातार जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाए चला रही है जिनसे जुड़कर जनता को बहुत लाभ हो रहा है, विस अध्यक्ष कंवरपाल का गांव बहलोलपुर,बक्करवाला  व शाहजादवाला में बड़े स्तर पर ग्रामीणों ने ढोल बजाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया व भारत माता की जय के नारे लगाए।
गांवों की महिलाओं ने भी घर से बाहर निकल कर कंवरपाल पर पुष्प वर्षा करके अपना समर्थन दिया। स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि घाढ़ क्षेत्र के इन पिछड़े हुए गांवों में विकास कार्य करवा कर इसे अच्छा विकसित क्षेत्र बनाया जाए ओर अपने इस कार्य में वो सफल भी हो रहे है। कईं सौ करोड़ रुपयों की लागत से पूरे हल्के में पुलो व सड़कों का निर्माण करवा दिया है। गांव वासियों ने तालियां बजा कर स्पीकर की बात का समर्थन किया। स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि जनता को सस्ता इलाज उपलब्ध हो इसके लिए हमने छछरौली में बड़ा हस्पताल बनवाया। कोट व खदरी में हस्पताल बनाया जा रहा है व आगे भी इसी प्रकार के विकास कार्य करवाए जाएंगे।
केवल 12 रूपये प्रीमीयम देकर गरीब जनता को मोदी सरकार ने बीमा कवर उपलब्ध करवाया है । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा भंगेडा, बलविंद्र मुजाफत, महामंत्री विजय सिंगला ,उपाध्यक्ष मुकेश दमोपुरा, राम पाल शाहजहांपुर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर, चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ, प्रीतम देवधर, भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सुमन सरपंच, अशोक मान सरपंच, ओमकार देवधर ,चेयरमैन मंगत राम भीलपुरा, कंवर सिंह देवधर, राजीव रिंकु हाफिजपुर, रोशन लाल,कर्मसिंह सरपंच, रविंद्र सरपंच सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : गुरजीत सिंह
Previous articleएसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में मशीन लर्निंग -पाइथन प्रोग्रामिंग विषय पर कार्यशाला
Next articleडीएवी गल्र्स कॉलेज की टीम ने पिस्टल शूटिंग व चैस में जीता गोल्ड