चूहडपुर मंगलसिंह गांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा ज्वाइन की

छछरौली। छछरौली क्षेत्र के गांव मंगलसिंह में आयोजित कार्यक्रम में स्पीकर कंवरपाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन  समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी का काम सिर्फ जात पात धर्म के आधार पर वोट लेना है बसपा व कांग्रेस को विकास कार्यो से कोई मतलब नहीं है। स्पीकर कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा हल्के के अन्तर्गत गांव चुहड़पुर मंगलसिंह में असलम खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में चुहड़पुर मंगल सिंह गांव के मुस्लिम समुदाय के नूर आलम, महबूब अली, इसरान, असलम, जीशान, अब्दुल रहमान, सालिम, असलो, अबूजर, मनसब अली, हाफ़िज कामिल, मीनू, लियाकत अली, जमिल, यामीन, मीरजान, राजुल खान, वला, कुरबान, वली मुहम्मद, आबिद, अता उर रहमान, आशिक, अलीहसन अपने परिवार व समर्थकों सहित बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी की जनविरोधी नीतियों के विरोध में बसपा व कांग्रेस छोड़कर हरियाणा विधान सभा स्पीकर कंवरपाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। स्पीकर ने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का पार्टी का पटका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया, विस अध्यक्ष कंवरपाल ने ग्रामीणों की मांग पर गांव सीपियोंवाला से ताहरपुर तक सड़क बनवाने की घोषणा की ताकि गांव की बेटियों को पढ़ने के लिए ताहरपुर गांव में जाने के लिए आसानी हो सके व गांव जाटोंवाला से चुहड़पुर मंगलसिंह मुकारोपुर का रास्ता भी बनवाने की घोषणा की व कहा कि हम सिर्फ घोषणा करनें में ही विश्वास नहीं करते बल्कि जो घोषणा करते है उसे पूरा भी करके दिखाते है उसी प्रकार ये दोनों रास्ते भी जल्दी पूरा करवाए जाएंगे,स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाए चला रहे है जिसके फलस्वरूप बहुत बड़े पैमाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लाभ मिल रहा है जिससे इनहें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही है ओर अब मुस्लिम समुदाय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा है, विस अध्यक्ष कंवरपाल ने कहा कि 2 अक्तूबर गांधी जंयती पर स्वचछता ही सेवा भाव के साथ जगाधरी विधान सभा हल्के के अन्तर्गत गांव मेहरमाजरा से सुबह 9 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ पदयात्रा की शुरुआत वो स्वयं शामिल होकर करेंगें व पूरी यात्रा में पैदल चलेंगें व जनता के साथ सीधा संवाद करेंगे, विस अध्यक्ष कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली के रेटों में भारी कमी की है जिससे बिजली के बिल लगभग आधे हो जाएंगें यह कदम भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सराहनीय कदम है,स्पीकर कंवरपाल ने कहा कि वो स्वयं रात दिन अपनी जनता के सुख दुख में हमेशा अपनी जनता के साथ खड़े है ओर उनकी पूरी कोशिश जगाधरी विधानसभा हल्के को लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर करने की है इस मौके पर शक्ति केन्द्र प्रमुख व मंडल खबरची राजेश भारद्वाज कोट, संजीव भारद्वाज, शिवकुमार सरपंच, किरणपाल सरपंच, जुल्फान सरपंच, महबूब सरपंच, समें सिंह, प्रीतम सिंह उपस्थित रहें।
Previous articleएनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश
Next articleन्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्राी को किया याद