सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है : विधानसभा स्पीकर

यमुनानगर (छछरौली)। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने खिजराबाद हाईडल कालोनी भूडकलां के रेस्ट हाउस व पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस छछरौली में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका शीघ्र समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
yamunanagar hulchul speaker kanwarpal 2विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जो सरकार ने चला रखी हैं उनको अपनाकर उनका लाभ उठाएं। खुले दरबार में लोगों ने उनके समक्ष अनेकों प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें रखी, जिस पर स्पीकर महोदय ने आश्वासन देते  हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।
खुले दरबार में भूड़कला निवासी प्रीतम सिंह ने पीएमएवाई स्कीम के तहत मकान बनाने, चिक्कन निवासी जोगेन्द्र ने मैन सड़क से लेकर अपने घर तक गली पक्की करवाने, खिजराबाद निवासी विरेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश वालिया ने अनाज मण्डी से साई मंदिर तक घरो व दुकानों के ऊपर से जा रही बिजली की तारों को बदलवाने, कोट बसावा निवासी प्रदीप कुमार व शाहपुर निवासी शिवकुमार, प्रभुराम  ने पानी की निकासी के लिए बंद पुलिया को खुलवाने, तारूवाला बलोली निवासियों ने खादय सुरक्षा कार्ड बनवाने,आहलुवाला निवासियों ने बिजली की तारे बदलवाने व ट्रासफार्मर रखवाने, छछरौली निवासी सुरेन्द्र कुमार, संजीव सैनी, लीलू राम, दर्शन लाल ने बाला जी मंदिर से लेकर शनि मंदिर तक नाला पक्का करवाने, टिब्बी अराईया निवासी फूल चंद ने पीएमएवाई स्कीम के तहत मकान बनवाने, डाक्टर एसोसिएशन ने गांवों में बनी डिस्पैंसरी में बीएएमएस डाक्टर रखवाने, गनौली निवासी रानी देवी, छछरौली निवासी राजकुमार वर्मा ने बुढापा पैंशन व भूडकला निवासी अमीर व रामपुर खादर निवासी सुमन ने दिव्यांग पैंशन लगवाने, चुहडपुर निवासी सपना ने बीपीएल कार्ड बनवाने, राजकीय पशुचिकित्सालय मलिकपुर खादर में पीने के पानी का प्रबंध करवाने आदि मांगे रखी।
yamunanagar hulchul speaker kanwarpal 3इस अवसर पर छछरौली व खिजराबाद के नायब तहसीलदार आनन्द रावल, थाना खिजराबाद एसएचओ लज्जाराम,लोक निर्माण विभाग से एसडीओ अजय भाटी, बिजली निगम से एसडीओ सुनील कुमार व जेई सुमेर चन्द, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ प्रमोद गुप्ता व जेई दीपक चौहान,उद्योग विभाग से सुनील कुमार,ग्राम सचिव जसबीर सिंह, पंचायती राज विभाग से साहब सिंह व सुखबीर,  एएसआई छछरौली राजेश कुमार,पशुपालन विभाग से दलबीर सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा, बलविंदर मुजाफ़त,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा, छछरौली भाजपा मण्डल प्रभारी कपिल मनिश गर्ग, काला राम,राजेश भारद्वाज,मोहित गर्ग,कुलदीप राणा, यादविन्द्र सरपंच, सतीश जैधरी, प्रीतम दामोपुरा, इंद्रजीत सिंह, विनोद नम्बरदार सहित वरिष्ठ एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleहिमालयन वुड बैज का कोर्स करके लौटे स्काउट मास्टर सुनील शर्मा व संजीव शर्मा को किया सम्मानित
Next articleएनपीएस इतनी अच्छी है तो सभी को एनपीएस क्यों नहीं देते…पैंशन बहाली संघर्ष समिति की मीटिंग में बोले पदाधिकारी.