यमुनानगर। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने जगाधरी के पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनते हुए कहा कि हरियाणा में जब से भाजपा की सरकार बनी हैं, सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास करवाए जा रहे हैं। जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए उनका शीघ्र समाधान करें और किसी भी कार्य में कोताही न बरते।
विधानसभा स्पीकर कंवर पाल ने अर्बन स्टेट वैलफेयर एसोसिऐशन हुड्डा सैक्टर-18 के कपिल कुमार काम्बोज, गुरमेल सिंह व दीपक गर्ग द्वारा योगशाला हाल बनवाने की मांग पर 11 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। जनता दरबार में मुस्मिबल निवासी लाला हुक्म चंद अग्रवाल, सुशील, दयाल सिंह सैनी ने परशुराम भीष्म सीनियर सकैण्डरी स्कूल मुस्मिबल को दसवीं तक का दर्जा दिलवाने, कल्याण नगर, वार्ड न.-4 निवासी मोतिया रानी व बाबू खान ने गली बनवाने, भागीरथ कालोनी निवासी रामपाल सैनी व शीला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत पक्की करवाने, सत्संग विहार जगाधरी निवासी गौरव, सोमप्रकाश ने गली बनवाने आदि की मांग रखी जिस पर स्पीकर महोदय ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेन्द्र खदरी, जिला परिषद की चेयर पर्सन रेणुबाला, बिजली निगम के एसडीओ पंकज देसवाल व सुखविन्द्र सिंह, पब्लिक हैल्थ के जेई एसके साहनी व महावीर, नगर निगम के सीपीओ विपिन गुप्ता व एमई सुनीत, भाजपा कार्यकर्ता राहुल, कृष्ण चंद, संदीप गुर्जर आदि मौजूद रहे।