यमुनानगर( छछरौली )।हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल ने खिजराबाद हाईडल कालोनी भूडकलां के रैस्ट हाउस व पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस छछरौली में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनकर उनका शीघ्र समाधान करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनहित में लोगों की समस्याओं/शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निपटान करें।
खुले दरबार में बोम्बेपुर निवासी इसराना सरपंच,जहीद हसन,मुस्तकीम,शमशाद अली, अब्दुल कय्यूम ने गांव के बीच से गुजर रहे पानी के रजबाहे को पक्का करने, चिकन निवासियों ने बीसी चौपाल बनवाने,लाहसाबाद निवासियों ने सुमेर चन्द के टयूबवैल से शमशान घाट तक रास्ता पक्का करवाने,खान पुर निवासी संजो ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,कोटडा काहन सिंह निवासियों ने रामजतन के घर से फूल चन्द के घर तक गली पक्क ी करवाने,दडवा निवासी मांगेराम ने नया राशन कार्ड बनवाने, कोटमुस्तरका निवासी अमरीत कौर,पवन कुमार, बलविन्द्र सिंह ने डारपुर रोड से लेकर हनीफ के घर तक फिरनी पक्की बनवाने बारे आदि मांगे रखी जिन पर विधान सभा अध्यक्ष कंवर पाल ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर छछरौली के बीडीपीओ जोगेश कुमार,थाना खिजराबाद के एसएचओ लज्जाराम,लोक निर्माण विभाग से एसडीओ अजय भाटी, जे०ई०अरूण कसंल,बिजली निगम से एसडीओ आशीष चोपडा व जेई सुमेर चन्द,सतीश कुमार, उद्योग विभाग से सुनील कुमार, एएसआई छछरौली राजेश कुमार,पशुपालन विभाग से दलबीर सिंह,समाज कल्याण विभाग से बाबूराम,भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द शर्मा, बलविंदर मुजाफ़त,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अरोड़ा,लक्की कड़कौली, मोहित गर्ग, राजकुमार तुगलपुर, विनोद नम्बरदार खिजराबाद सहित वरिष्ठ एवं युवा भाजपा कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com