समाज सेवियाों ने बालकुंज छछरौली में बाटा जरूरत का समान

छछराौली। अम्बाला के कमीशनर दीप्ति उमाशंकर, जिला सत्र न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की अध्यक्षा बिमलेश तवंर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त उपायुक्त केके भादू ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा छछरौली के अंदर बालकुंज जो अनाथ, बेसहारा व हालात के शिकार बच्चों के लिए चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के जरूरतों को पूरा करने के लिए बालकुंज प्रशासन सभी दानी सज्जनों से अपील करता है कि बच्चों के कल्याण में जुड़ी इस संस्था की मदद करके बच्चों की मदद करें । इसी कड़ी में लायंस क्लब, यमुनानगर -जगाधरी के कुछ गणमान्य व्यक्ति जिनमें यश चोपड़ा प्रधान लायंस क्लब संजय लांबा सेक्रेटरी लायंस क्लब बलविंदर सिंह जोहर खजांची लॉन्च क्लब एवं अश्वनी दत्ता बालकुंज छछरौली में पहुंचे और उन्होंने बच्चों को बिस्तर से संबंधित वस्तुएं जिसमें चद्दर, कंबल, तकिया, गद्ददे दान स्वरूप भेंट किए। यह भी विश्वास दिलाया कि जब कभी बालकुंज में किसी अन्य प्रकार की जरूरत होगी इसके लिए उपस्थित रहेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त के के भादू ने बताया कि डी-प्लान से 7 लाखा रूपए की राशि बालकुंज छछरौली की भवन की मरम्मत के लिए दिए गए है। न्यायिक प्रशासन की तरफ से अरविंद कुमार सीजेएम उपस्थित रहे। लायंस क्लब के सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बच्चों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का आंकलन किया गया जिसमें उन्होंने होम के अंदर हो रहे कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की है और यह भी विश्वास दिलाया कि वे समाज के अन्य संपन्न व्यक्तियों को इस संस्थान से जुड़ेंगे और बच्चों के लिए जो भी आवश्यक होगा वह कार्य किए जाएंगे । प्रभारी अधिकारी बालकुंज छछरौली सुखमिंदर सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा इन दिनों आजीवन सदस्यता ग्रहण करने के लिए मुहिम चलाई हुई है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना एक आईडी और दो फोटो देकर एवं आजीवन सदस्यता के लिए 2000 की फीस देकर इस संस्था से जुड़ सकता है और पूरे वित्तीय वर्ष में किए गए आजीवन सदस्यता सदस्यों के कार्यों का विश्लेषण करके वर्ष के अंत में कार्यों की प्रशंसा और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त गिरीश कुमार अरोरा ने अपील की है कि जिला यमुनानगर के सभी संपन्न व्यक्ति, उद्योगपति, व अपने कार्य में जुड़े हुए व्यक्ति इस संस्था को अपना सहयोग दे सकते हैं जिसके लिए वे सीधे तौर पर बालकुंज छछरौली में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला बाल सरक्षंण अधिकारी आंचल, सीडब्ल्यूसी की चैयरपर्सन सतपाल कौर व सदस्य सुरेश पाल व नीरा जैन, चाईल्ड लाईन की निदेशिका डॉ. अंजु वाजपेयी, जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Previous articleजिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त गिरीश अरोरा व अन्‍य कर्मचारियों ने आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट मौन रख कर श्रद्घांजलि दी
Next articleविश्व विख्‍यात कलाकारों के आगमन से बढ़ रही है शहर की शोभा