संकीर्ण सोच नाटक द्वारा किया गया जागरूक

संकीर्ण सोच नाटक द्वारा किया गया जागरूक
संकीर्ण सोच नाटक द्वारा किया गया जागरूक

यमुनानगर। एक सोच नई सोच संस्था द्वारा एमएलएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैंप के आठवें दिन नाटक के माध्यम से विद्यार्थियो को जागरूक किया गया। संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया यह नाटक अंजली ओर अभिषेक के नेतृत्व में किया गया। इस नाटक के माध्यम से जाना इस देश की सबसे बड़ी समस्या आम जनता की संकीर्ण सोच है। संकीर्ण सोच की वजह से ही राष्ट्र का नैतिक समाजिक ओर आर्थिक रूप से पतन हो रहा है। संकीर्ण सोच की वजह से जनसंख्या बढ़ रही है, संकीर्ण मानसिकता की वजह से नेता अधिकारी ओर आम जनता भ्रस्टाचार को बढ़ावा देते है। संकीर्ण मानसिकता की वजह से समाज मे असमानता है, संकीर्ण मानसिकता की वजह से लोग जाती और धर्म मे बंटे हुए है। संकीर्ण मानिसकता की वजह से ही लोग पर्यवारण को नुकसान पहुंचा रहे है। संकीर्ण मानसिकता की वजह से ही आपसी भाई चारा खत्म होता जा रहा है। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि अगर देश को विश्व गुरु बनाना है तो हमे संकीर्ण मानसिकता को छोड़कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर रोमीशा, आदित्य, नवीन, विजय उपस्थित थे

Previous articleअपनी नेक कमाई से दान अवश्य करें
Next articleएनसीसी कैडेटस ने किया स्वच्छता के लिए जागरूक