विद्यार्थियों ने सीखे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के गुण

यमुनानगर में एक सोच नई सोच संस्था द्वारा समर कैंप आयोजित
यमुनानगर में एक सोच नई सोच संस्था द्वारा समर कैंप आयोजित

यमुनानगर। एक सोच नई सोच संस्था द्वारा एमएलएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समर कैम्प के छठे दिन विद्यार्थियो को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के गुणों के बारे में बताया गया एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत आसान बना दिया है आज हमारे पास जितने भी साधन है सुई से लेकर जहाज तक वह सब विज्ञान की देन है  विज्ञान ने ही बताया कि ग्रहण कैसे लगता है विज्ञान ने ही बताया मानव जाति का विकास कैसे हुआ विज्ञान ने ही मनुष्य की मूलभूत जरूरतों को पूरा किया विज्ञान  के माध्यम से लोगो को  अंधविश्वास से मुक्ति मिल रही है  विज्ञान ने बताया कि हर घटना के पीछे कोई न कोई सिद्धान्त काम करता है न तो कोई दैवीय घटना होती है और न ही कोई चमत्कार आज इस अवसर पर झलक, खुशी, रोमीशा, आदित्य, साहिल, वियज, अरुण, सिमरण उपस्थित थे।

Previous articleडीएवी कॉलेज साढौरा के एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान चलाया
Next articleअतिरिक्त मुख्य सचिव ने 30 जून तक बाढ बचाव कार्य पूरे करने का दिया अल्‍टीमेटम