यमुनानगर/साढौरा । श्री गुरू ग्रँथ साहिब के प्रकाश पर्व पर पीर बुद्ध शाह सेवा सोसायटी की तरफ से महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया। समागम में श्री ग्रँथ साहिब जी को भव्य रूप से सजाया गया। समागम में प्रसिद्ध रागियों एवं प्रचारकों ने गुरू ग्रँथ साहिब की वाणी का गायन करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
अमृतसर से पधारे ज्ञानी मान सिंह ने गुरू ग्रन्थ साहिब में गुरुओं की वाणी बारे गायन किया। ज्ञानी गुरविंद्र सिंह एवं गुरप्रीत लाण्डरा ने कहा कि सबसे पहले गुरू अर्जन देव जी महाराज ने श्री गुरू ग्रँथ साहिब जी को अमृतसर के हरमंदिर साहिब में स्थापित किया।
समागम में आये डाडी जथेदारो ने गुरू वाणी का व्यापक प्रचार करते हुए कहा कि हमे अपने जीवन का व्यापन गुरुओं द्वारा बताए गए मॉर्ग पर चलकर करना चाहिए। गुरूद्वारा पीर बुद्धशाह में 36 गुरू सेवकों ने अमृत का पान किया। समागम में पंडाल की सोभा देखने योग्य थी। इलाके के सामाजिक एवं धार्मिक सँघटनो ने इस समागम में सहयोग किया।