विधानसभा घेराव में हिस्सा लेंगे सर्व कर्मचारी संघ से जुडे जिले के कर्मचारी

यमुनानगर। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला यमुनानगर के बैनर तले हजारों की संख्या में 20 अगस्त को कर्मचारी विधानसभा के घेराव में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी जिला प्रधान महिपाल सोडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पत्रकारों को दी। “सरकारी नौकरी की बाट ना देखें प्राइवेट नौकरी पकड़ ले युवा” मुख्यमंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रचार सचिव जग पाल सिंह ने बताया कि दो लाख युवाओं को हर वर्ष नौकरी देने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री वादाखिलाफी की हद को पार करते हुए युवाओं को प्राइवेट नौकरी पकड़ने की सलाह देकर अपनी नाकामी को स्वीकार कर रहे हैं। अब तक 28 हजार को नौकरी देने का दावा करने वाली सरकार यह साफ क्यों नहीं बताती कि इन 28000 में पिछली सरकार द्वारा लगाए गए 9500 अध्यापक व अन्य विभागों के कर्मचारियों का आंकड़ा भी है यदि इस संख्या को निकाल दे तो सरकार द्वारा की गई भर्ती 10 हजार की संख्या को भी पार नहीं करती और इससे अधिक कर्मचारी  रिटायर्ड भी हो चुके हैं सरकार लोगों को मूर्ख बना रही है।

जिला सचिव राजपाल सांगवान ने बताया कि सरकार के झूठे प्रचार व वादाखिलाफी के कारण कर्मचारियों में भारी रोष है इसलिए कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पंजाब के समान वेतनमान देने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के कारण निकाले गए कर्मचारियों को नौकरी पर वापस लेने ,सभी भर्तियां स्थाई रूप से करने व अन्य मांगों को लेकर 20 अगस्त को हरियाणा के कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेंगे। सरकार जानबूझकर कर्मचारियों को उकसा रही है। मौके पर जोत सिंह रावत कृष्णचंद्र विक्रम सिंह प्रवेश परोचा राजकुमार सिसौली मांगेराम तिगरा राकेश धनखड़ रामनरेश व अन्य सभी विभागों के नेता मौजूद रहे।
Previous articleहोली मदर स्कूल में मनाई हरियाली तीज
Next articleराजकीय कालेज छछरौली में बदलता भारत विषय पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित, स्पीकर कंवर पाल व सांसद रतन लाल कटारिया ने किया शुभारंभ