22 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (संबंधित अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ)

यमुनानगर।  सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा (संबंधित अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ) 22 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगा यह जानकारी जिला प्रधान महिपाल सोढे ने पत्रकारों को दी। जिला प्रधान ने बताया कि भाजपा राज के 4 सालों के शासन में अच्छे दिन की बजाए बुरे दिन आ गए हैं खेती संकट मंदी बेरोजगारी के कारण हालात बद से बदतर हुए हैं। सबका साथ सबका विकास साल में दो करोड़ रोजगार फसल के दाम लागत के दोगुना शिक्षा स्वास्थ्य व अपना घर सब  सपने टूट गए हैं। सरकार नफरत आपसी फूट को हवा दे रही है। आबादी के हिसाब से 10 लाख पक्के कर्मचारी होने चाहिए लेकिन कच्चे और पक्के मिलाकर 3.5 लाख हैं सरकार रिटायर को दोबारा लगा रही है। अप्रेंटिस व सक्षम के नाम पर युवाओं से बेगार करवा रही है ।कोर्ट के फैसले के बहाने 4654 पक्के कर्मचारियों को कच्चा करके नौकरी से निकालने की तैयारी में है। हम मांग करते हैं कि नियम से पक्की भर्ती की जाए ठेकेदार बीच में न हो कच्चे कर्मचारियों को पूरा वेतन मिले व उन्हें पक्का किया जाए आरक्षण का बैकलॉग पूरा  हो। जिला सचिव राजपाल सांगवान व जोत सिंह ने बताया कि अध्यापक बिजली रोडवेज पशुपालन क्लर्क ड्राइवर चतुर्थ श्रेणी मैकेनिकल वर्कर्स आदि क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर भारी रोष है कर्मचारी अपनी मांगे व जन सेवाओं को लेकर 22 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए लाखों की संख्या में पंचकूला चंडीगढ़ जाएंगे मौके पर प्रवेश परोचा मांगेराम तिगरा राजकुमार सैनी मीनाक्षी शरबती रेखा सैनी सोमनाथ जगपाल सिंह संजय कुमार राकेश धनखड़ कृष्ण कुमार सैनी आदि नेता मौजूद रहे।
Previous articleमहान क्रांतिकारी बटुकेश्‍वर दत्‍त की पुण्‍यतिथि पर इंकलाब मंदिर में कार्यक्रम
Next articleएमआर इंटरनेशनल स्कूल में फ्रूट चाट एक्टिविटी एवं डैकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित