वार्ड 9 के निवासियों ने अटल जी को दी श्रदांजलि

यमुनानगर। भारतीय राजनीति के पुरोधा ,पक्ष विपक्ष की राजनीति से परे ,हरदिल अजीज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपयी जी के निधन पर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वार्ड नंबर 9 के समस्त वासी गढ़वाली मंदिर,महावीर कॉलोनी मे एकत्रित हुए । शोकसभा मे मुख्य वक्ता श्री उदयभान जी ने सभा को सम्भोदित करते हुए बताया कि माननीय अटल जी वास्तविक जीवन मे अपने निर्णयों पर जितने अटल थे उतने ही मन से कोमल थे सब भारतीयों के प्रति ,उनका लोकतंत्र में विश्वास था न कि पार्टियों में ।वो कहते थे देश रहना चाहिए देश मे लोकतंत्र रहना चाहिए ।उन्होंने आगे बताया कि कैसे वाजपयी जी ने अपना राजनैतिक जिम्मेदारी को निभाते हुए भारत को परमाणु संपन देश बनाया  और कारगिल मे देश को विजेता बनाया ।
शोकसभा मे रामपुरा,कीर्ति नगर ,महावीर कॉलोनी,मॉडल कॉलोनी ,करतारपुर ,भाटिया नगर से बहूत भारी संख्या मे  जनमानस ने पहुँच कर उनको श्रद्धांजलि दी और पुष्प अर्पित किये।उदयभान जी,संजय बक्शी,संजीव गोन्दी ,मुकेश शर्मा, अतुल ग्रोवर ,सुधीर शर्मा ,सोमप्रकाश ओबेरॉय ,पद्म शर्मा ,मदन मदान,  सतीश बक्शी  ,जैन जी ,दिनेष सिब्बल विपिन बक्शी,राजीव बक्शी,हरद्वारी लाल जी ,शुभम गुलाटी,मोनू सैनी,आशिम खुराना सभी ने अटल जी को पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजलि दी।
Previous articleमांगों को लेकर DEEO से मिला अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल
Next articleभाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी : भूपेंद्र राणा