शिव मंदिर भटौली : जगाधरी-अंबाला रोड पर गांव भटौली में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर है। यह सबसे पुराने शिव मंदिरों में से एक है और यह भगवान शिव को समर्पित है। श्रद्धालु इस स्थान पर नियमित रूप से आते हैं और महाशिवरात्रि के दिन यहां भव्य मेला लगता है और लोग खरीददारी करते हैं। इतना ही नहीं उस दिन सुबह तड़के ही दो-दो किलोमीटर तक जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें होती है। ऐसी मान्य ता है कि यहां स्वलयंभू शिवलिंग है और पांडवों ने भी अज्ञात वास के दौरान इस शिव मंदिर में पूजा व वट वृक्ष के नीचे तपस्या की थी। यहां वर्ष भर श्रद्धालु निरंतर आते रहते हैं, उनका विश्वास है कि इस मंदिर में प्रार्थना करने से उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। – यमुनानगर हलचल।