एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में बच्‍चों के लिए हुई एक्टिविटीज़

एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में एक्टिवीटी में भाग लेते स्कूली बच्चे। 
एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में एक्टिवीटी में भाग लेते स्कूली बच्चे। 

यमुनानगर (रादौर)। एमडीवीएम पब्लिक स्कूल हाफिजपुर में लैमन रेस एक्टिवीटी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन स्कूल की वाईस प्रिंसिपल रजनी शर्मा व स्पोर्टस कोच सेानी की निगरानी में हुआ। इस एक्टिवीटी में कक्षा प्री० नर्सरी से केजी तक के बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया। स्कूल के चेयरपर्सन अनिल कांबोज, गीता कांबोज, प्रिंसिपल अंजु गुलाटी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आयोजित एक्टिवीटी में यशवी, परीधि, नंदिनी, चेष्ठा, आरव, सृष्टि, प्रियल, कृष्णा, अंशुमन, नव्या, जानहवी, पर्व का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस अवसर पर अनिल कांबोज ने कहा कि इस तरह के खेल व गतिविधियों से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ साथ उनका मनोबल भी बढता है और खेलों में भाग लेने की उनकी जिज्ञासा भी बढती है। समय समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करते रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य रजनी पुरी, रीतू भरत, रचना, ङ्क्षपकी, पुनम आदि उपस्थित थी।

Previous articleजनता पब्लिक स्कूल अलाहर में हुआ कंपीटिशन, विजेताओं को प्रिंसिपल अमिता शर्मा ने किया सम्‍मानित
Next articleभ्रष्टाचार को जड से उखाडने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा : वरयाम सिंह