यमुनानगर। एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने 17 साल आयु वर्ग की प्रतियोगिता जो 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक बुढ़ा दल पब्लिक स्कूल पटियाला में जो चल रही थी उसमें एसडी पब्लिक स्कूल की लड़कियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने राज्य व जिले का नाम रोशन किया उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रिंसिपल श्रीमती उषा शर्मा जी ने सारा श्रेय उनके कोच गोपाल सिंह को दिया जिनकी कठिन परिश्रम के कारण आज एसडी पब्लिक स्कूल इस मुकाम पर पहुंचा। उन्होंने बताया कि यह बच्चे हमारे कोच गोपाल सिंह की देखरेख में सुबह और शाम लगातार पूरे साल भर मेहनत करते हैं। जिसका परिणाम यह है कि यह पिछले 12 साल से सीबीएसई के अंदर गोल्ड और सिल्वर मेडल लगातार जीते आ रहे हैं और हर बार एसडी पब्लिक स्कूल की टीम नेशनल के लिए क्वालीफाई होती है। कलस्टर जीतने के बाद अब एसडी पब्लिक की टीम आगरा में नेशनल खेलने के लिए जाएगी। इन बच्चों की इन उपलब्धियों को देखते हुए प्रबंधक कमेटी ने इनको स्कूल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए हर जरूरी सामान और सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचन दिया। इसके साथ-साथ इन को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता की भी अगर जरूरत है तो वह भी देने के लिए कहा। प्रिंसिपल श्रीमती उषा शर्मा जी ने यह कहा कि हम इन बच्चों के खेल के साथ साथ इनकी पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखते हैं और इन बच्चों जो बच्चे खेलों में हैं उनके लिए स्पेशल स्टडीज की क्लास भी लगाई जाएगी। इन बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। स्कूल की तरफ से इन बच्चों को स्पोर्ट्स की जो भी है क्यूटपमेट ,ड्रेस ,जिस चीज की भी जरूरत होगी, समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इन बच्चों का स्कूल में पहुंचने पर प्रिंसिपल उषा शर्मा जी ने वह मैनेजिंग कमेटी ने इनका बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस टीम की कैप्टन का नाम वंशिका छोकर उप कप्तान सोनिया राजपूत है। अन्य खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है गुंजन, अनन्या, सिमरन, भोला, सिमरन, बांबा, खुशी ओबरॉय, खुशी भाटिया, खुशी वर्मा, मीरा, नेहा व सिमर दीप कौर है।