यमुनानगर। एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के स्काउट्स के विद्यार्थियों ने अमरनाथ सेवा समिति मंडल के साथ मिल कर सेवा की। जो कावड़िये बीमार थे उनको दवाइयां वितरित की गई। जिनके पैरों में चोट लगी थी, उनकी पट्टियां की गई और उनके छालो के ऊपर मल्हम लगा कर उन पर बैंडेज की गई और जो दूर से आ रहे कावड़िए जो भूखे थे उनको खाना वितरित किया गया। इस प्रकार समाज में लोगों की सेवा भाव को लेकर एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के बच्चों ने कावड़ियों की तन मन धन से पूरी सेवा की। उनकी इस सेवा को देखते हुए अमरनाथ सेवा मंडल समिति के प्रधान और और उसके सभी मेंबर ने एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के ने बच्चों की बहुत सराहना की। इस मौके पर एस डी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा शर्मा जी ने भी इन बच्चों के इस सामाजिक कार्य के लिए उनको बहुत बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के बच्चे कभी भी जीवन में असफल नहीं हो सकते। असफलता उनके नजदीक भी नहीं आ सकती। इस प्रकार के सामाजिक कार्य करने वाले बच्चे हर हालत मे जीवन मे बुलंदीयो की ऊंचाइयों को छूते हैं इस प्रकार इन स्काउट के बच्चों का मनोबल बढ़ाया व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की इसके साथ-साथ हमारे जिले के डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर कमिश्नर स्काउट्स श्री संदीप गुप्ता जी का भी धन्यवाद किया गया जिन्होंने इन बच्चों को इस राह पर चलने के लिए मार्गदर्शन किया ।