स्थाई मान्यता वाले स्कूल फार्म नंबर दो नहीं भरेगे

रादौर। ब्लॉक  प्राईवेट स्कूल एसो० की ओर से शहर के इंडियन पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसो० के प्रधान नरेन्द्र सैनी व महासचिव मास्टर मलखानसिंह लालछप्पर ने की। कार्यक्रम में प्राईवेट स्कूल हरियाणा व निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० कुलभूषण शर्मा का स्कूल में पहुंचने पर फुलमालाओं से जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा को एसो० की ओर से शॉल भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ कुलभूषण शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूलों को गलत शिक्षा नीति बनाकर तंग किया जा रहा है। जिसका उनका संगठन कडा विरोध करता है। जिन स्कूलों के पास स्थाई मान्यता है, उनको सरकार ने नोटिश जारी करके यह कह दिया है कि वे सभी स्कूल फार्म नं 2 भरेगे। लेकिन  कोई भी स्कूल अब फार्म नं 2 नहीं भरेगा, क्योंकि यह फार्म तो वो पहले ही भर चुके है। उनकी मान्यता जारी है। अब उनकी सरकार से मांग है कि इन स्कूलों से शपथ पत्र लेकर उनको आगे रिन्यूवल  किया जाए। महासचिव मास्टर मलखानसिंह सभी स्कूलों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी स्कूल रिन्यूवल के लिए फार्म न 2 नहीं भरेगा और हमेशा से एसो० के साथ मिलकर सहयोग क रेगे। इस अवसर पर प्रधान नरेन्द्र सैनी, मोहन सैनी, ईश मेहता, मलखानसिंह लालछप्पर, डॉ देवेन्द्र ढांडा, बलविन्द्र कांबोज, कुलदीप शास्त्री जठलाना, अंकित कांबोज, विपिन शास्त्री जठलाना, नरेन्द्र सैनी फतेहगढ, संजय सेैनी, अरविन्द बकाना, सूनील कांबोज, राजेश चमरोडी आदि मौजूद थे।

 

 

Previous articleकरवा चौथ पर्व पर मिसेज करवा रिया कोहली बनी, ड्रेस कम्पीटीशन में प्रिया गर्ग अव्वल रही
Next articleवैल्फेयर एसोसिएशन की बैठक में शहर की समस्याओं पर हुई चर्चा