सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में अनुसूचित जाति के कर्मचारी 22 जुलाई को करेंगे धरना प्रदर्शन

यमुनानगर। एससी फैडरेशन के बैनर तले सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध में अनुसूचित जाति के कर्मचारी 22 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी प्रधान जसपाल जेई ने दी। इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी यूनियन की बैठक स्वीचयार्ड पार्क थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर में हुई, जिसमें निम्रलिखित मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जैसे कि प्रमोशन के आरक्षण के खिलाफ सरकार की वायदाखिलाफी, एसएसीएसटी एक्ट को कमजोर करना व एसएसटी के हित में कोई काम न करना और रोस्टर रजिस्टर तैयार न करना आदि है। एससी फैडरेशन के सैके्रटरी बलदेव राज जेई ने बताया कि अनुसूचित जाति के कर्मचारियों का रजिस्टर बनाकर उक्त कर्मचारियों को रोस्टर बिन्दुओं के अनुसार प्रमोशन में आरक्षण सुनिश्चित जायें। इस मौके पर आल हरियाणा एससीबीसी यूनियन के राज्यउपप्रधान देश राज होली, सर्कल सचिव बिजेन्द्र सरोहा, लक्ष्मीकान्त, लखमीर, राजिन्द्र आदि ने भी अपने विचार रखे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Previous articleविधानसभा स्पीकर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर बढाया उनका हौंसला
Next articleतेंदुए ने गाय को बनाया निशाना, ग्रामीणोंं में भय का माहौल