यमुनानगर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बलिन्द्र कटारिया, डी.पी.एम. स्वच्छ भारत मिशन द्वारा अपनी स्वच्छता टीम के साथ खंड रादौर के गांव बैंड़ी खेड़ी लखा सिंह साहपूरा मसाना टोपरा में प्रात: स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें खुले में शौच जाने वाले व्यक्तियो का निरीक्षण किया तथा पाया गया कि ग्राम पंचायतो में परिवारो द्वारा व्यक्तिगत् शौचालयो का निर्माण तो कर लिया गया है, परन्तु फिर भी कुछ परिवारो द्वारा अपने शौचालय को छोड़ कर खुले में शौच के लिए जाना आरम्भ कर दिया है, ऐसे लोगो को मौके पर पकड़ कर गावँ की निगरानी कमेटी के साथ सर्मशार किया गया। कमेटी द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई की भविष्य में खुले में सोच न जाये बाबूराम व् दीन मोहमंद ने ग्राम पंचायत व् निगरानी कमेटी से कहा गया कि गावँ में मुनादी करके लोगो को को सचेत किया जाये कि अगर कोई व्यक्ति जान भुज कर खुले में शौच करेगा तो ऐसे लोगो से जुरमाना वसूल किया जायेगा इस प्रकार के व्यक्तियो से बात करते हुए प्रदीप सैनी कांजनु द्वारा बताया गया कि जो लोग खुले मे शौच जाते है वे अपने आप तो बिमार होते ही है साथ ही साथ अन्य लोगों को भी बिमार कर रहे है तथा हमे खुले में शौच नही जाना चाहिए तथा स्वच्छता मे ही ईश्वर का वास है।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
इसके अतिरिक्त खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की टीमो, ग्राम पंचायतो तथा स्वच्छता निगरानी कमेटी द्वारा पुनः गुड मार्निंग अभियान के तहत टीमो का गठन किया है, जोकि प्रातः 5ः00 बजे से खुले में शौच जाने वालो की निगरानी करेगी तथा अगर कोई भी खुले में शौच करता पाया जाता है तो ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे व्यक्तियो पर नियमानुसार जुर्माना लगाएगी तथा आज समय आ गया है हमे नये युग के साथ बढ़ते हुए इस समाजिक बुराई को रोकना है। गांव से अच्छी सोच रखने वाले व गांव का विकास चाहने वाले समाजसेवी लोग भी निगरानी कमेटी के सदस्य बने व खुले मे शौच जाने की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए एक-जुट हो। मौके पर निगरानी कमेटी के सदस्य अमन सैनी जसविंदर चौकीदार मुकेश चरण सिंह, मंजीत कौर, , सुरेन्द्र, सफाई कर्मी सहित सम्बन्धित सरपंच, निगरानी कमेटी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com