यमुनानगर के शाश्वत जैन ने की पी एम मोदी व रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात

यमुनानगर। 29 वें इंटरनैशनल बायोलॉजी ऑलंपियार्ड 2018 तेहरान ईरान में, जिसमें 70 देशों की टीमों के 280 बच्चों ने भाग लिया था। भारत की तरफ से हरियाणा, यमुनानगर के शाश्वत जैन सहित कुल 4 बच्चों को टीम में चुना गया, जिन्होंने भारत की प्रतिनिधित्व इंटरनैशनल स्तर होने वाले बायोलॉजी ऑलंपियार्ड में किया। यमुनानगर के बेटे शाश्वत जैन रूसी राष्ट्रपति बलादीमीर पुतिन से व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर कई सवाल पूछे। आई. टी. सी. मौर्य में पुतिन व मोदी के विद्यार्थियों के एक समूह से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान विज्ञान के बारे में प्रश्न पूछे। छात्रों के समूह में यमुनानगर निवासी अनुज कुमार जैन के पुत्र शाश्वत जैन ने भी राष्ट्रपति पुतिन व नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। अनुज जैन ने बताया कि भारतीय टीम में शाश्वत जैन सबसे कम उम्र के है, ईरान के शिक्षामंत्रालय द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ तर्बियत में आयोजित इस ऑलंपियार्ड में भारतीय टीम ने रजत पदक प्राप्त किया गया। उन्होंने कहा कि यह न केवल हरियाणा प्रदेश के लिये गर्व की बात है, बल्की विश्व में भारत को भी गौरव मिला है। शाश्वत जैन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलने का जो अवसर मिला है, वह उनके लिये गर्व की बात है और उनको इस मुलाकात के बाद काफी अच्छा लग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का अवसर जीवन में कभी-कभी ही मिलता है और यह क्षण आगे बढऩे की प्रेरणा देते है।

Previous articleअंडर 19 क्रिकेट कैंप मेें DPS के खिलाडी चमके
Next articleमहाराजा अग्रसेन प्रवन्ध एवं तकनीकी संस्थान में महाराजा अग्रसेन जयंती हुआ कार्यक्रम