सरस्वती धाम : सरस्वती नदी के किनारे बसा है सरस्वती नगर (जगाधरी बस स्टैंड से अंबाला जाते हुए लगभग 19 किलोमीटर दूर)। जहां पर प्राचीन समय से लोग मां सरस्वती की पूजा करते आ रहे हैं। यह गांव सतयुगी सरस्वती धाम, सरस्वती तीर्थ स्थल के नाम से जाना जाता है। कपालमोचन पंचतीर्थी के श्रद्धालु सरस्वती धाम के स्थान का महत्व मानते हैं। सरस्वती धाम पर प्राचीन सतयुगी मां सरस्वती का मंदिर बना हुआ है। इस जगह का पुराना नाम मुस्तफाबाद था। – यमुनानगर हलचल।