यमुनानगर हलचल। संजय विहार वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को प्रधान कमल दहिया की अध्यक्षता में मीटिंग हुई । इसमें कालोनी की विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई । कालोनीवासियों का कहना है कि कालोनी की मुख्य समस्या कालोनी का अवैध होना है कालोनी 90% जगह में मकान बने हुए है जो कि A क्लास है फिर भी प्रशासन ने चूक की ओर कालोनी को वैध की सूची में नही डाला यही कारण है की जब भी किसी कार्य के लिए जाते है तब ही अवैध बताकर काम को मना कर दिया जाता है इसके साथ ही कहा कि जिस कालोनी में नगर निगम का कार्यालय बनने लग रहा है उस कार्यालय में कालोनी वासियों के लिए कम्युनिटी हाल बनाकर दिया जाए ताकि कालोनी वासियो को इसका लाभ हो सके । इन मांगों को लेकर सभी कालोनी वासी स्थानीय विधायक से मिलेंगे और इन्हें पूरा कराने के भी प्रयास करेंगे । इस मौके पर उपप्रधान राजीव कोशिश, महासचिव लाभ सिंह,संयुक्त सचिव सोनी काम्बोज, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी, सिंघराम सैनी,श्यामलाल काम्बोज,हरिसिंह, सुशील धीमान,बलदेव खुराना, सुभाष शर्मा,कृष्णपाल सैनी,धर्मपाल,मधु गुलाटी,विकास कुमार, आदि लोग उपस्थित थे।