शहीद हमारी धरोहर है, जो हमें मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देते है : शशि दुरेजा दामला

संजय गांधी मैमोरियल स्कूल हरनौल में शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते चेयरमैन व अन्य। 
संजय गांधी मैमोरियल स्कूल हरनौल में शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते चेयरमैन व अन्य। 
यमुनानगर (रादौर)। संजय गांधी मेमौरियल स्कूल हरनौल में शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति जगाधरी के चेयरमैन शशि दुरेजा दामला ने अमर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। चेयरमैन शशि दुरेजा ने कहा कि शहीद हमारी धरोहर है। जो हमें मिलजुलकर रहने की प्रेरणा देते है। लाखों वीरों ने अपनी जान देकर अंग्रेजों से भारत माता को आजाद करवाया था। उनमें से शहीद चन्द्रशेखर आजाद भी एक थे। वह अंत तक आजाद रहे, अंग्रेजों ने उन्हें पकडने की कौशिश की। लेकिन जीते जी वह चन्द्रशेखर आजाद को गिरफ्तार नहीं कर पाए। उन्होंने आजादी की जो विचारधारा युवाओं में पैदा की थी, उससे देश का हर युवा आजादी की लडाई में कूद पडा था। तभी हमेें आजादी मिली। हमें इस आजादी को बरकरार रखना है। शहीदों की कुर्बानी को  याद रखकर हमें देश को आगे बढाना है। शहीदों का मान सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर रणजोतङ्क्षसह बालियान, देवकी नंदन, संदीप बालियान, नीरज हरनौल, धर्मपाल धीमान आदि मौजूद थे।
Previous articleजिला प्रशासन ने तोड़ी गांव पांजूपुर में अवैध औद्योगिक कालौनी
Next articleगुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने किया कॉलेज का नाम रोशन