किसानों को उनकी मेहनत का करोडों रूपया नहीं दिया जा रहा

यमुनानगर(रादौर)। प्रदेश के शुगरमिलों की ओर किसानों का करोडों रूपया बकाया है। सरकार व मिल मालिकों की मिलीभगत के कारण किसानों को उनकी मेहनत का करोडों रूपया नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेवार है। किसानों से झूठे वायदे करके सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। यह शब्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  संदीप राणा उन्हेडी ने रविवार को गांव खेडीलक्खासिंह में कहे। संदीपराणा ने कहा कि भाजपा जुमलों की सरकार है। जिसको उदेश्य जनता को झूठे आश्वासन देकर अपना उल्लू सीधा करना है। भाजपा राज में हररोज पैट्रोल, डीजल के दाम बढ रहे है। जिससे मंंहगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है।। इस अवसर पर सुखपाल राणा, कर्मजीतसिंह, कुलबीर सैनी, कुलदीप शर्मा, हिमांशु कांबोज, शिवकुमार सैनी, जश्रदीप सिंह, सरदार विरेन्द्रसिंह, जतिन कुमार, युनीक काबोज आदि उपस्थित थे।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

 

 

Previous articleचंडीगढ के लिए चलाई बस वापस रादौर नहीं आ रही, रादौर के लोगों में रोष
Next articleबापौली के भगवान वाल्मीकि मंदिर में मुर्ति स्थापित