सक्षम युवाओं ने मुख्‍यमंत्री को लिखा अपने खून से लैटर

*स्‍थायी  रोजगार तथा 35 साल के आयु बंधन को समाप्‍त करने की  कर रहे मांग
यमुनानगर। सक्षम यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन में प्रवेश कर गया। सक्ष्‍म से जुड़े युवा 35 वर्ष की आयु बंधन को हटाने व स्थाई रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। युवाओं ने आज अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा। इसे उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भिजवाया गया। सक्षम युवाओं को हिमाचल से रिटायर्ड डीजीपी पृथ्वी सिंह, एटक के प्रदेश सचिव एडवोकेट हरभजन सिंह संधू, स्वराज अभियान के संजीव वालिया, अंबेडकर युवा मंच के अंकुश फिरोजपुर, मंदीप टोपरा, अश्वनी, सुशील तथा एडवोकेट बलवीर सिंह ने अपना समर्थन देते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया।

 

Previous articleसीएम ने यमुना नदी पर बनने वाले पुल का किया शिलान्‍यास
Next article30 व 31 अक्‍टूबर को हो सकती है तोडफोड, जिला प्रशासन ने लगाई धारा 144