यमुनानगर (साढौरा) ! सक्षम हरियाणा के तहत हिन्दू स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें ख्ण्ड के समस्त सरकारी स्कूलों के मुखिया एवं क्लस्टर इंचार्ज समेत खण्ड शिक्षा अधिकारी राम चंद्र जांगडा, डीपीसी सुरेश कुमार, एपीसी धर्मवीर तथा काफी संख्या में स्टार शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों को सम्बोन्धित करते हुए सेमीनार में शामिल हुए एसडीएम बिलासपुर नवीन आहूजा ने कहा कि शिक्षक अपना शत प्रति शत देकर बच्चों को सक्षम बनाये। शिक्षा का दान सबसे महान दान है। शिक्षक को अपना यह कर्तव्य पूरी निष्ठा एवं लगन से पूरा करना चाहिए। शिक्षक जब तक स्कूल के बच्चों को अपने बच्चे समझ कर नही पढ़ायेगा तब तक वह ईमानदारी से स्कूल में बच्चों को नहीं शिक्षित नहीं कर पायेगा। शिक्षक अपना कार्य पूरी लगन एवम मेहनत से करे तो वो दिन दूर नहीं जब शिक्षा विभाग में एक नई क्रांति आएगी और हमारा प्रदेश सक्षम प्रदेश बन जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी ने कहा कि अभी सक्षम कक्षा में तीसरी, पांचवी और सातवीं कक्षा को ही शामिल किया गया है। सक्षम कक्षा में बच्चों के चार लेवल बनाये गए है। जुलाई मास के अंत मे ही सभी बच्चों के लेवल को लेवल तीन तक ले जाना है। इसके लिए सभी शिक्षक कड़ी मेहनत करके लक्ष्य प्राप्त करे।

